एकदिवसीय बिहार दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पलायन रोको ... यात्रा में हुए शामिल, समय से पहले ही पटना के लिए हुए रवाना

बिहार में इस साल कुछ ही महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं। सत्तापक्ष और  विपक्ष कमर कस कर चुनाव की तैयारियों में लगे हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष तीसरी बार सात अप्रैल सोमवार को  लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बेगूसराय पहुंचे। जहां वो कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको और नौकरी दो' यात्रा में 1KM पैदल चले। राहुल गांधी की बेगूसराय में..

एकदिवसीय बिहार दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पलायन रोको ... यात्रा में हुए शामिल, समय से पहले ही पटना के लिए हुए रवाना
Rahul Gandhi

बिहार में इस साल कुछ ही महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं। सत्तापक्ष और  विपक्ष कमर कस कर चुनाव की तैयारियों में लगे हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष तीसरी बार सात अप्रैल सोमवार को  लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बेगूसराय पहुंचे। जहां वो कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको और नौकरी दो' यात्रा में 1KM पैदल चले। राहुल गांधी की बेगूसराय में पदयात्रा महज 24 मिनट में खत्म हो गई। यात्रा के दौरान उनके हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही। यात्रा के दौरान कई जगह फूलों की बारिश भी की गई। 4 महीने में राहुल गांधी का ये तीसरा बिहार दौरा है। 

ऐन वक्त पर सभा कैंसिल 

बता दें कि राहुल गांधी बेगूसराय में नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर सभा कैंसिल कर दी गई। राहुल गांधी का बेगूसराय में 11 बजे से लेकर 11:45 बजे तक कार्यक्रम तय था। इस दौरान उन्हें पदयात्रा में शामिल होने के साथ ही नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करना था, लेकिन राहुल तय समय से 4 मिनट पहले ही 11.41 बजे पटना के लिए रवाना हो गए। अब राहुल पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं यह भी बता दें कि राहुल गांधी की अपील पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सफेद टी- शर्ट में नजर आए। 

संविधान सुरक्षा सम्मेलन में होंगे शामिल 

गौरतलब हो कि राहुल गांधी एकदिवसीय बिहार दौरे पर सोमवार सुबह 10 बजे पटना पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर निकलकर पार्टी के नेताओं से मुलाकात की थी। वहीं दोपहर 1 बजे पटना में राहुल गांधी श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे। राहुल पार्टी की मीटिंग में भी शामिल होंगे।