पहलगाम अटैक के बाद पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी चिंता
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने त्वरित एक्शन लेते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। जिसके बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंच गई है। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड...
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने त्वरित एक्शन लेते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। जिसके बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंच गई है। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। यह धमकी पहलगाम हमले के बाद सामने आई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है।
पटना सिविल कोर्ट को बंद किया गया
बता दें कि धमकी के बाद पटना सिविल कोर्ट को बंद किया गया है। कोर्ट के तीनों गेट पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं। अंदर पूरी चौकसी बढ़ा दी गई। आसपास की सारी दुकानें बंद कराई जा रही हैं। बाहर से एंट्री पर रोक लगा दी गई है। अंदर से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। जज की गाड़ियां भी एक-एक करके निकल रही हैं। पुलिस की विशेष टीम कोर्ट पहुंची है। टाउन डीएसपी दीक्षा ने बताया कि 'मामले की जांच हो रही है। ई-मेल के जरिए धमकी दी गई है। पड़ताल हो रही है।'हर आने-जाने वाले शख्स की जांच पड़ताल हो रही है।
हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
इस धमकी के बाद से कोर्ट के वकीलों की भी बारीकी से पड़ताल हो रही है। पीरबहोर थाना क्षेत्र में पटना सिविल कोर्ट आता है। पहलगाम हमले के बाद मिली इस तरह की धमकी को प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। मेटल डिटेक्टर से भी जांच हो रही है।गौरतलब हो कि इससे पहले 5 जनवरी को 2024 को पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ये धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई थी।बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 27 पर्यटक मारे गए थे।













