पटना में तिहरे गोलीकांड की दहशत: मां-बेटी की मौत, पिता की हालत नाजुक

राजधानी पटना में सोमवार सुबह हुई दिल दहला देने वाली वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू अरफाबाद कॉलोनी में अपराधियों ने एक घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों को गोलियों से भून दिया।इस हमले में NMCH की रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी और उनकी 22 वर्षीय बेटी सिंहाली कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई...

पटना में तिहरे गोलीकांड की दहशत: मां-बेटी की मौत, पिता की हालत नाजुक

राजधानी पटना में सोमवार सुबह हुई दिल दहला देने वाली वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू अरफाबाद कॉलोनी में अपराधियों ने एक घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों को गोलियों से भून दिया।इस हमले में NMCH की रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी और उनकी 22 वर्षीय बेटी सिंहाली कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति धनंजय मेहता गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

मां और बेटी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

घटना सुबह जटाही मंदिर के पास स्थित न्यू अरफाबाद कॉलोनी में हुई, जहां बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी पहुंचे और सीधे घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। महालक्ष्मी, उनके पति धनंजय मेहता और बेटी सिंहाली तीनों को गोलियां लगीं। गंभीर रूप से घायल अवस्था में तीनों को NMCH (नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) ले जाया गया, जहां मां और बेटी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

धनंजय मेहता को तीन गोलियां लगी हैं-अमित दास 

NMCH के टीओपी प्रभारी अमित दास ने जानकारी दी कि "धनंजय मेहता को तीन गोलियां लगी हैं—दो पैर में और एक हाथ में। उनकी हालत गंभीर है और इलाज जारी है।"घायल धनंजय मेहता ने पुलिस को बताया, “दो लोग बाइक से आए थे और अचानक गोली चलाने लगे। मुझे नहीं पता कि वे कौन थे।”घटना की जानकारी मिलते ही पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

आम लोगों में दहशत का माहौल 

शुरुआती जांच में आपसी रंजिश और मोहल्ले के पुराने विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस ने फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है। इस वारदात ने एक बार फिर राजधानी पटना की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या की यह घटना ना सिर्फ पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रही है, बल्कि आम लोगों में दहशत का माहौल भी बना रही है।