सांसद पप्पू यादव की बड़ी मुश्किलें, गिरफ्तार आरोपी रामबाबू यादव ने किया ऐसा खुलासा? जानकार हो जाएंगे हैरान

सांसद पप्पू यादव की बड़ी मुश्किलें, गिरफ्तार आरोपी रामबाबू यादव ने किया ऐसा खुलासा? जानकार हो जाएंगे हैरान

PURNEA : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के द्वारा धमकी दिए जाने वाले मामले पर अब फंसते नजर आ रहे हैं. पिछले कई महीनो से पप्पू यादव मीडिया के सामने यह बात कह रहे हैं कि, उनको बार-बार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले पर पप्पू यादव ने लिखित शिकायत पूर्णिया की पुलिस को किया था.

 

जिसमें कार्रवाई करते हुए अभी कुछ दिनों पहले ही पूर्णिया पुलिस ने एक युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया था, लेकिन जांच में उसका भी कोई संबंध लॉरेंस बिश्नोई से नहीं था. वहीं एक बार फिर से धमकी की शिकायत पर पूर्णिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, एक युवक को आरा से गिरफ्तार किया. जिसका नाम रामबाबू यादव है.

 

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय ने जब इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, जिस शख्स के द्वारा वीडियो डाला गया था. उसकी जांच की गई है. जांच में पाया गया वह भोजपुर के आरा का रहने वाला है. आरा से पूर्णिया लाकर जब पूछताछ की गयी तब पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से इसका कोई लिंक नहीं है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव इसके गांव गए थे और वहां फोटो भी खिंचवाई थी. रामबाबू यादव पप्पू यादव का समर्थक भी रह चुका है. पप्पू यादव की पुरानी पार्टी जन अधिकार पार्टी में रामबाबू सदस्य था. गिरफ्तार रामबाबू ने पुलिस को बताया कि, सांसद महोदय के सहयोगियों द्वारा संपर्क किया गया और बताया गया कि, सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा सरकार नहीं बढ़ा रही है.

उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि पप्पू यादव को धमकी मिले पप्पू यादव को धमकी दिलवाने के लिए रामबाबू यादव को तैयार किया गया. उसे पूरा स्कीप्ट पढ़कर बताया गया कि, सांसद महोदय को धमकी में क्या बोलना है? इसके लिए पैसे भी दिए गए इसमें दो वीडियो शूट किया गया था. एक वीडियो उन्होंने भेजा. दूसरा वीडियो नहीं भेज पाए थे. एसपी ने बताया कि, दोनों वीडियो हमें मिल गया है. उन्होंने बताया कि, गिरफ्तार रामबाबू यादव को यह लालच दिया गया था कि, उन्हें भोजपुर में ही पार्टी का नेता बनाया जाएगा और वीडियो बनाने से पहले दो हजार रूपये दिये गये थे, लेकिन सौदा 2 लाख में तय हुआ था.

REPORT - KUMAR DEVANSHU