पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं का जबरदस्त विरोध, टिकट बेचने के लगे गंभीर आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मचा घमासान अब सड़कों पर नजर आने लगा है। बुधवार शाम पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। दरअसल दिल्ली से लौटते ही पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान को कार्यकर्ताओं.........

पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं का जबरदस्त विरोध, टिकट बेचने के लगे गंभीर आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मचा घमासान अब सड़कों पर नजर आने लगा है। बुधवार शाम पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। दरअसल दिल्ली से लौटते ही पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान को कार्यकर्ताओं के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा।

 5 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप
बता दें कि नाराज कार्यकर्ताओं ने नेताओं की गाड़ियों को घेर लिया, नारेबाजी की और "टिकट बेचने" के आरोप लगाते हुए हमले की कोशिश भी की। हालात इतने बिगड़े कि नेताओं को जान बचाकर एयरपोर्ट से भागना पड़ा।बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सीट को ₹5 करोड़ में बेचा गया है। उनका सीधा आरोप था कि "प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बिक्रम सीट की बोली लगाई है।प्रदर्शन के दौरान “शकील अहमद चोर है” जैसे नारे भी लगे। मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई।

पप्पू यादव समर्थकों पर हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस नेताओं को एयरपोर्ट पर पप्पू यादव के समर्थक मनीष रिसीव करने पहुंचे थे। इसी दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मनीष को दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।हंगामे के दौरान कांग्रेस नेताओं को पुलिस सुरक्षा में एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया।जानकारी के लिए बता दें कि महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के बीच खींचतान जारी है।हालांकि, महागठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि सबकुछ जल्द सुलझा लिया जाएगा, लेकिन टिकट कटने की आशंका से नेता और समर्थक बगावत पर उतर आए हैं।