LJP को बड़ा झटका:, लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द,चुनावी समीकरण बदले

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत छपरा जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को बड़ा झटका लगा है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री और लोजपा (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन निर्वाचन आयोग द्वारा तकनीकी आधार पर रद्द कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सीमा सिंह द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में कुछ तकनीकी त्रुटियां पाई गईं। निर्वाचन ....

LJP को बड़ा झटका:, लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द,चुनावी समीकरण बदले

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत छपरा जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को बड़ा झटका लगा है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री और लोजपा (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन निर्वाचन आयोग द्वारा तकनीकी आधार पर रद्द कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सीमा सिंह द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में कुछ तकनीकी त्रुटियां पाई गईं। निर्वाचन पदाधिकारी ने नियमानुसार इन खामियों के आधार पर उनका नामांकन अमान्य घोषित कर दिया।

9वीं पास हैं सीमा सिंह
बता दें कि सीमा सिंह का नामांकन रद्द होने से मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी समीकरणों में बड़ा फेरबदल संभव है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लोजपा इस सीट पर किसे नया उम्मीदवार बनाती है और क्या सीमा सिंह इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगी।बता दें कि भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस अदाकारा सीमा सिंह ने इस बार राजनीति में कदम रखकर सबका ध्यान खींचा था। अपने नृत्य और अभिनय से उन्होंने सिनेमा जगत में खास पहचान बनाई। मढ़ौरा से लोजपा प्रत्याशी के रूप में उन्होंने चुनावी मैदान में उतरकर राजनीतिक हलचल मचा दी थी। नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति और शैक्षणिक योग्यता का विस्तृत ब्योरा पेश किया था, जो चर्चा का विषय बना। सीमा सिंह ने चुनावी हलफनामे में बताया कि वे साल 1999 में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली स्थित ‘द रेम हेगर हिंडे हाई स्कूल’ से नौवीं कक्षा पास हैं। उन्होंने कहा था कि फिल्मों से अलग अब वे राजनीति के जरिए जनता की सेवा करना चाहती हैं।