तेजस्वी यादव ने 35 सेकेंड के एनिमेटेड वीडियो के जरिए सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा-"युवाओं को रोजगार नहीं.. हमको स्वीकार नहीं
बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में लगी हुईं हैं। आगामी चुनाव में एनडीए का महागठबंधन से मुकाबला है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 साल सत्ता में रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और शिक्षा की बदहाली पर बात नहीं करते हैं। मुद्दों पर बात रखने..

बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में लगी हुईं हैं। आगामी चुनाव में एनडीए का महागठबंधन से मुकाबला है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार हमलावर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 20 साल सत्ता में रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और शिक्षा की बदहाली पर बात नहीं करते हैं। मुद्दों पर बात रखने के बजाय उल्टे विपक्ष से सवाल पूछा जाता है।
एक्स हैंडल से एक एनिमेटेड वीडियो जारी किया
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल से एक एनिमेटेड वीडियो जारी किया गया। पोस्ट में लिखा गया, "युवाओं को नौकरी नहीं, कामगारों को काम नहीं, अपराध पर लगाम नहीं, पलायन पर कोई रोक नहीं, बेरोजगारों को रोजगार नहीं, बिना घूस दिए होता कोई काम नहीं, ऐसी निकम्मी सरकार अब हमें स्वीकार नहीं, 20 वर्षों की भाजपा-जदयू सरकार अब बिहार को स्वीकार नहीं।"
नीतीश सरकार का इकबाल खत्म -तेजस्वी
वहीं तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। हर विभाग में भ्रष्टाचार की खुली छूट है। अपराधियों को सरकार का खौफ नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से लूटपाट किया जा रहा है। एनिमेटेड वीडियो के जरिए कहा गया, "युवाओं को रोजगार नहीं, ये हमको स्वीकार नहीं।"
सरकार की 20 वर्षों की उपलब्धि पर सवाल
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल से जो एनिमेटेड वीडियो जारी किया है उस वीडियो में कवि सम्मेलन के जरिए बिहार की एनडीए सरकार की 20 वर्षों की उपलब्धि पर सवाल उठाए गए हैं। वीडियो में एक कवि कविता कहते हुए नजर आ रहा है। दूसरी तरफ सीएम नीतीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्टून बनाया गया है जबकि बीच में बिहार के नक्शा बना है और उसके भीतर सीएम नीतीश और प्रधानमंत्री का वीडियो दिखाया गया है। इस 35 सेकंड के वीडियो के जरिए तेजस्वी ने बिहार सरकार की पोल खोलने की कोशिश की है।