सरकार बनी तो तेजस्वी होंगे CM... मल्लाह का बेटा बनेगा डिप्टी सीएम: पटना से VIP प्रमुख मुकेश सहनी की बड़ी घोषणा
बिहार की राजनीति में बड़ा बयान देते हुए VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सामने मंच से ऐलान कर दिया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और डिप्टी सीएम की कुर्सी अति पिछड़ा और मल्लाह समाज के बेटे को मिलेगी।यह ऐलान वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस पर पटना के बापू सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में किया गया, जहां दोनों नेता मंच पर साथ...

बिहार की राजनीति में बड़ा बयान देते हुए VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सामने मंच से ऐलान कर दिया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और डिप्टी सीएम की कुर्सी अति पिछड़ा और मल्लाह समाज के बेटे को मिलेगी।यह ऐलान वीरांगना फूलन देवी की शहादत दिवस पर पटना के बापू सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में किया गया, जहां दोनों नेता मंच पर साथ मौजूद रहे।
एक मौका दीजिए-तेजस्वी
कार्यक्रम में मौजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है, 11 साल से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है, लेकिन बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी बढ़ी है। किसानों की आय घट गई है और पलायन बढ़ा है।'उन्होंने कहा, 'अब बिहार नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा। एक मौका दीजिए, महागठबंधन की सरकार बनाएंगे और बिहार को विकसित राज्यों की कतार में लाएंगे। हमारे पास विजन भी है और रोडमैप भी'।
सहनी ने कहा, 'फूलन देवी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
वहीं मुकेश सहनी ने अपने भाषण में फूलन देवी के संघर्ष, उनके बलिदान और उनके द्वारा छेड़े गए सामाजिक न्याय के आंदोलन को याद करते हुए कहा कि 'पार्टी का हर कार्यकर्ता पूर्व सांसद फूलन देवी के न्याय के लिए लड़ता रहा है। जातिवादी और पुरुष प्रधान समाज में फूलन देवी ने अत्याचार के खिलाफ डटकर मुकाबला किया। सांसद बनकर उन्होंने शोषितों, वंचितों और खासकर महिलाओं के हक के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष किया।'सहनी ने आगे कहा, 'फूलन देवी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने दिखा दिया कि महिला सिर्फ चूड़ी पहनने के लिए नहीं होती, अगर अन्याय होगा तो वह बदला लेना भी जानती है। उनका जीवन महिलाओं के लिए प्रेरक गाथा है।'
यह सम्मान की लड़ाई है-मुकेश सहनी
इतना ही नहीं उन्होंने निषाद समाज के आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब अन्य राज्यों में आरक्षण मिल सकता है, तो बिहार, यूपी और झारखंड में क्यों नहीं? सहनी ने कहा, 'निषाद अब सिर्फ मछली मारने वाला समाज नहीं, सत्ता भी चलाना जानता है। उन्होंने हमारे चार विधायक ले लिए, अब हम 40 छीनेंगे। यह सम्मान की लड़ाई है।'इस कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समेत बड़ी संख्या में प्रदेश भर से लोग जुटे थे।