बिहार में SIR को लेकर कांग्रेस का हमला, कार्टून सॉन्ग के ज़रिए ECI और बीजेपी पर साधा निशाना,गाने के बोल-भाजपा के चाकर हो..ईसीआई हो
बिहार में SIR को लेकर सियासत लगातार गर्म होती जा रही है। अब कांग्रेस ने इस मुद्दे पर एक अनोखा हमला बोला है — एक कार्टून सॉन्ग के ज़रिए। इस गाने में न केवल चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं, बल्कि भाजपा पर भी तीखा कटाक्ष किया गया है।गाने के बोल हैं: "भाजपा के चाकर हो, या सच में ECI हो?" इस गाने ने बिहार की राजनीति में बहस को नई धार दे दी है।इतना ही नहीं इस गाने के अंत में SIR को लेकर जनता की बात, उनकी सोच को भी दिखाया गया है। इसके साथ ही SIR को लेकर महागठबंधन की ओर से किए.....

बिहार में SIR को लेकर सियासत लगातार गर्म होती जा रही है। अब कांग्रेस ने इस मुद्दे पर एक अनोखा हमला बोला है — एक कार्टून सॉन्ग के ज़रिए। इस गाने में न केवल चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं, बल्कि भाजपा पर भी तीखा कटाक्ष किया गया है।गाने के बोल हैं: "भाजपा के चाकर हो, या सच में ECI हो?" इस गाने ने बिहार की राजनीति में बहस को नई धार दे दी है।इतना ही नहीं इस गाने के अंत में SIR को लेकर जनता की बात, उनकी सोच को भी दिखाया गया है। इसके साथ ही SIR को लेकर महागठबंधन की ओर से किए गए आंदोलन का भी जिक्र किया गया जिसमें राहुल गांधी मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का बड़ा बयान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि वोटर लिस्ट से नाम काटना देश के नागरिकता पर सवाल है, संविधान में दिए उस अधिकार का हनन है जो एक नागरिक को मिलनी चाहिए।कहा कि मतदाता पुनरीक्षण में इलेक्शन कमीशन ने अब तक 52 लाख मतदाताओं का नाम काटने का काम किया है। यह निर्णय केंद्र में बैठे लोगों ने नोटबंदी, देशबंदी की तरह लिया है, लेकिन बिहार बदलाव की धरती रही है और यहां बच्चे होश संभालते ही राजनीति को अच्छे से समझते हैं। वे इस मामले का आने वाले समय में प्रतिकार करेंगे।
विधायक दल के नेता का तीखा हमला
वहीं, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि इस वीडियो के माध्यम से आपको पता चल गया होगा कि बिहार में क्या चल रहा है।चाल, चरित्र, चेहरा, झूठ, प्रोपगेंडा की बुनियाद पर सरकार चलाने वाली बीजेपी, बिहार में यह चोरी नहीं कर पाएगी। बिहार की जनता अपने वोट की चोरी बर्दाश्त नहीं करेगी। हम शोषितों, दलितों, वंचितों की छटनी को इस तरीके से बर्दाश्त नहीं करेंगे।