सीवान के मुस्लिम कॉलेज ने जारी किया फरमान, लड़के-लड़कियों के साथ बैठने, हंसी-मजाक और बातचीत करने पर रद्द होगा एडमिशन

सीवान के मुस्लिम कॉलेज ने जारी किया फरमान, लड़के-लड़कियों के साथ बैठने, हंसी-मजाक और बातचीत करने पर रद्द होगा एडमिशन

SIWAN : स्कूल और कॉलेजों को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है. यहां विद्यार्थी अपनी जिंदगी को सवारते हैं. लेकिन जब इस शिक्षा के मंदिर में छात्र-छात्राएं घूमने का जगह बना ले और क्लास नहीं करें तो फिर शिक्षा का मंदिर सुचारू रूप से काम नहीं कर पाता है. इसी के मद्देनजर बिहार के सिवान के एक कॉलेज ने एक फरमान जारी किया है. जिसमे अब लड़के-लड़कियों के साथ बैठने, हंसी-मजाक और बातचीत करने पर उनका एडमिशन रद्द होगा.

 

दरसअल, सीवान के जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज ने एक फरमान जारी किया है. इस फरमान के बाद अब लड़के-लड़कियों के साथ बैठने, हंसी-मजाक और बातचीत करने पर उनका एडमिशन रद्द हो जाएगा. सीवान के जेड इस्लामिया कॉलेज के प्राचार्य इदरीश आलम के द्वारा जारी किया गया है. पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पत्र में लिखा गया है, "सूचित किया जाता है कि, अगर छात्र तथा छात्राओं को साथ में (एक साथ बैठे/हंसी मजाक करते) महाविद्यालय परिसर में देखा जाएगा तो उनके नामांकन को रद्द कर दिया जाएगा. ज्ञात हो कि, धारा 29 व 30 के अंतर्गत स्थापित यह एक अल्पसंख्यक महाविद्यालय है इसके सारे प्रबंधन का अधिकार शासी निकाय में निहीत है "

 

अभी हाल में ही कॉलेज की दो छात्राओं के बीच मारपीट हुई थी. यहां क्लास रूम और सड़क पर मारपीट का वीडियो सामने आया था. अब ऐसी चर्चा है कि इसी को लेकर कॉलेज के प्राचार्य ने इस तरह का फरमान जारी किया है. यह पत्र जारी होने के बाद कॉलेज में नामांकित छात्राओं में भी हड़कंप मच गया है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU