जय शाह बने ICC के चेयरमैन, महज 36 साल की उम्र में संभाला कार्यभार
DESK : आज का दिन जय शाह के लिए बहुत अहम और ऐतिहासिक है. क्योंकि, बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने महज 36 साल के उम्र में ICC चैयरमैन के रुप में अपना पदभार संभाल लिया है. वे इस पद पर बैठने वाले 5वें भारतीय बन गए हैं और इसी के साथ क्रिकेट जगत में एक नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है.
जय शाह पूर्व BCCI सचिव ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जो नवंबर 2020 से इस पद पर हैं. ICC अध्यक्ष के रूप में अपने उद्घाटन वक्तव्य में जय शाह ने अपने दृष्टिकोण को बताया, जिसमें लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करना और महिलाओं के खेल के विकास को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित किया. शाह ने क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों को बढ़ावा देने, नई तकनीकों को अपनाने और विश्व कप जैसे आयोजनों को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने पर जोर दिया है. उनके नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट एक नए युग में प्रवेश कर सकता है.
आपको बता दे, जय शाह की यात्रा 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से शुरू हुई, जहां उन्होंने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 2019 में, शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सबसे कम उम्र के मानद सचिव बने, यह पद उन्होंने ICC की भूमिका संभालने तक संभाला.
जय शाह ने एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया और ICC की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति की अध्यक्षता की, जिससे प्रमुख क्रिकेट संगठनों को चलाने में उनकी क्षमता का प्रदर्शन हुआ.
REPORT - KUMAR DEVANSHU