बिहार विधानसभा बजट सत्र की तारीख तय, 19 दिनों तक चलेगी कार्यवाही,2026-27 का बजट होगा पेश
बिहार विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर बड़ी और अहम जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार विधानसभा का बजट सत्र सामान्य परंपरा से हटकर फरवरी महीने में ही शुरू होकर फरवरी में ही समाप्त होगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, बजट सत्र की शुरुआत 2 फरवरी से होगी और यह 27 फरवरी तक चलेगा। इस तरह करीब 19...
बिहार विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर बड़ी और अहम जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार विधानसभा का बजट सत्र सामान्य परंपरा से हटकर फरवरी महीने में ही शुरू होकर फरवरी में ही समाप्त होगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, बजट सत्र की शुरुआत 2 फरवरी से होगी और यह 27 फरवरी तक चलेगा। इस तरह करीब 19 दिनों तक सदन की कार्यवाही चलेगी।
विधानसभा स्तर पर तैयारियां तेज
इस बजट सत्र की सबसे खास बात यह है कि आमतौर पर मार्च तक खिंचने वाला सत्र इस बार पूरी तरह फरवरी में ही समाप्त हो जाएगा। इसे लेकर विधानसभा स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद एनडीए सरकार इस सत्र के दौरान वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट सदन के पटल पर रखेगी। यह नई सरकार का पहला बजट होगा, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
बजट सत्र की अवधि अपेक्षाकृत कम रखी गई
वहीं बजट सत्र के दौरान राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास कार्यों की प्रगति, नई योजनाओं की घोषणा और पुरानी योजनाओं की समीक्षा को लेकर व्यापक चर्चा होने की उम्मीद है। साथ ही सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण विधेयक और प्रस्ताव भी सदन में पेश किए जा सकते हैं।हालांकि इस बार बजट सत्र की अवधि अपेक्षाकृत कम रखी गई है, लेकिन राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नई सरकार के पहले बजट से जनता को विकास, रोजगार और कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कई बड़ी उम्मीदें हैं।













