JP Nadda का बिहार दौरा,पटना में करेंगे कोर कमेटी की बैठक, चुनावी रणनीति पर BJP का फोकस

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।राजनीतिक समीकरणों के बीच भारतीय जनता पार्टी अपने पूरे शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार पर फोकस करती नज़र आ रही है। इस महीने बीजेपी के तीन बड़े नेता—राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह—बिहार दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले आज यानी शनिवार को जेपी नड्डा पटना पहुंच रहे हैं। सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद नड्डा का कार्यक्रम शुरू होगा। सबसे पहले वे एक निजी ...........

JP Nadda का बिहार दौरा,पटना में करेंगे कोर कमेटी की बैठक, चुनावी रणनीति पर BJP का फोकस

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।राजनीतिक समीकरणों के बीच भारतीय जनता पार्टी अपने पूरे शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार पर फोकस करती नज़र आ रही है। इस महीने बीजेपी के तीन बड़े नेता—राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह—बिहार दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले आज यानी शनिवार को जेपी नड्डा पटना पहुंच रहे हैं। सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद नड्डा का कार्यक्रम शुरू होगा। सबसे पहले वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे, उसके बाद रविन्द्र भवन पहुंचेंगे। यहां वे मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान का मकसद डिजिटल माध्यमों से पार्टी का चुनावी संदेश हर घर तक पहुंचाना है।

संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन
लेकिन असली महत्व नड्डा के पटना बीजेपी कार्यालय पहुंचने के बाद की बैठक का है। यहां वे पार्टी की कोर कमेटी के साथ चुनावी समीक्षाएँ करेंगे। बैठक की अध्यक्षता संगठन महामंत्री बीएल संतोष करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान बूथ स्तर की रिपोर्ट से लेकर विधानसभा स्तर की तैयारियों पर चर्चा होगी। सीट बंटवारे, गठबंधन की स्थिति और संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन हो सकता है।

पटना में नड्डा की अहम बैठक
दरअसल बीजेपी का यह पूरा प्लान स्पष्ट करता है कि मोदी और शाह जहां बड़ी रैलियों और जनसभाओं से चुनावी माहौल बनाएंगे, वहीं जेपी नड्डा संगठन और कार्यकर्ताओं को साधने की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं।आज यानी 13 सितंबर को पटना में नड्डा की अहम बैठक होगी, इसके ठीक दो दिन बाद यानी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आएंगे। यहां वे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह का दौरा सितंबर के अंतिम सप्ताह में तय है, जिसमें वे सीमांचल और उत्तर बिहार के इलाकों पर फोकस करेंगे। कुल मिलाकर, देखा जाए तो बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व सितंबर के महीने को बिहार चुनाव की दिशा तय करने वाला महीना बनाने की कोशिश कर रहा है।