बिहार विधानसभा चुनाव के बीच RJD उम्मीदवार को धमकी, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई,आरोपी की तलाश जारी

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लालगंज सीट से राजद (RJD) की प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति......

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच RJD उम्मीदवार को धमकी, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई,आरोपी की तलाश जारी

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लालगंज सीट से राजद (RJD) की प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम और करताहा थानाध्यक्ष के मोबाइल पर फोन कर यह धमकी दी।शिवानी शुक्ला, बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। उनकी सुरक्षा में एक अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है, जबकि पुलिस उस मोबाइल नंबर की जांच में जुटी है जिससे धमकी भरा कॉल आया था।

‎पुलिस अलर्ट, आरोपी की तलाश तेज

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, धमकी कॉल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाली जा रही है और मामले की जांच साइबर सेल को भी सौंपी गई है।पटना और वैशाली जिले की पुलिस टीमों को मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने साफ कहा है कि चुनावी उम्मीदवारों की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

‎कौन हैं शिवानी शुक्ला?

‎28 वर्षीय शिवानी शुक्ला ने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से एलएलएम (Masters of Law) की डिग्री हासिल की है।उनकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल और फिर बेंगलुरु की एलायंस यूनिवर्सिटी में हुई।

‎आरजेडी ने उनकी शिक्षा, सादगी और साफ छवि को देखते हुए उन्हें लालगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।शिवानी ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास लगभग ₹21 लाख की चल संपत्ति है और उन्होंने ₹36 लाख का एजुकेशन लोन विदेश में पढ़ाई के लिए लिया हुआ है।

‎राजनीति में आने की भावनात्मक वजह

‎शिवानी शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी राजनीति में आने की प्रेरणा व्यक्तिगत और भावनात्मक दोनों है। शिवानी ने कहा है कि उनका उद्देश्य मंत्री या विधायक बनना नहीं, बल्कि अपने पिता मुन्ना शुक्ला को जेल से बाहर निकालना है,गौरतलब है कि मुन्ना शुक्ला ने वर्ष 2000 में जेल में रहते हुए ही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतकर राजनीतिक इतिहास रचा था।

‎लालगंज की राजनीति में नया समीकरण

‎शुक्ला परिवार का लालगंज क्षेत्र में लंबे समय से राजनीतिक प्रभाव रहा है। हालांकि, 2010 के बाद से यह परिवार लगातार चुनाव हारता आया है।आरजेडी को उम्मीद है कि नई पीढ़ी की शिवानी शुक्ला अपनी पढ़ाई, शालीनता और लोकप्रिय छवि के दम पर लालगंज के राजनीतिक समीकरणों को बदल सकती हैं।हालांकि धमकी की इस घटना ने चुनावी माहौल को तनावपूर्ण और संवेदनशील बना दिया है। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।