"जीतेगा बिहार..चमकेगा बिहार":, फिल्मों से समाजसेवा तक… अब राजनीति? सोनू सूद के एक पोस्ट ने बढ़ाई सस्पेंस

फिल्मी पर्दे पर हीरो और असल जिंदगी में लोगों के "रियल हीरो" बन चुके सोनू सूद का एक सोशल मीडिया पोस्ट बिहार की राजनीति में हलचल मचा रहा है। सोनू सूद ने एक्स पर लिखा-“जीतेगा बिहार, चमकेगा बिहार… 13 सितंबर को करूंगा बड़ी घोषणा।”बस इतना लिखते ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया। अब सवाल उठ रहा है—क्या सोनू सूद किसी राजनीतिक दल के लिए चुनावी प्रचार करने जा रहे हैं? या फिर बिहार से जुड़े किसी बड़े सामाजिक अभियान ............

"जीतेगा बिहार..चमकेगा बिहार":, फिल्मों से समाजसेवा तक… अब राजनीति? सोनू सूद के एक पोस्ट ने बढ़ाई सस्पेंस

फिल्मी पर्दे पर हीरो और असल जिंदगी में लोगों के "रियल हीरो" बन चुके सोनू सूद का एक सोशल मीडिया पोस्ट बिहार की राजनीति में हलचल मचा रहा है। सोनू सूद ने एक्स पर लिखा-“जीतेगा बिहार, चमकेगा बिहार… 13 सितंबर को करूंगा बड़ी घोषणा।”बस इतना लिखते ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया। अब सवाल उठ रहा है—क्या सोनू सूद किसी राजनीतिक दल के लिए चुनावी प्रचार करने जा रहे हैं? या फिर बिहार से जुड़े किसी बड़े सामाजिक अभियान की शुरुआत करने वाले हैं?

राहत सामग्री भेजकर लोगों की मदद 
दरअसल, सोनू सूद का बिहार से जुड़ाव नया नहीं है। कोरोना महामारी के दौरान जब प्रवासी मजदूर घर लौटने को तरस रहे थे, तब सोनू सूद ने हजारों मजदूरों को बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए उनके गांव तक पहुँचाया था। यही नहीं, उन्होंने बिहार के छात्रों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति और आर्थिक मदद भी दी। साल 2021 में जब बिहार बाढ़ की चपेट में आया था, तब सोनू ने राहत सामग्री भेजकर लोगों की मदद की थी। स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर दवाइयों और इलाज तक, वे लगातार जरूरतमंदों के साथ खड़े रहे।

यह घोषणा राजनीतिक होगी या सामाजिक
यही वजह है कि उनका नया पोस्ट सिर्फ एक आम घोषणा नहीं माना जा रहा। लोग इसे सीधे बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, सोनू सूद ने अब तक साफ नहीं किया है कि यह घोषणा राजनीतिक होगी या सामाजिक। लेकिन इतना तय है कि आज यानी 13 सितंबर को आने वाली उनकी यह घोषणा बिहार की राजनीति और समाज—दोनों पर असर डालेगी