मशहूर भोजपुरी सिंगर देवी बनीं मां! बेटे का नाम रखा "जंगल", वजह है दिल छू लेने वाली

मशहूर भोजपुरी सिंगर देवी ने हाल ही में अपने जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत की है। अनमैरिड होने के बावजूद, उन्होंने ऋषिकेश एम्स में अपने प्यारे बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद देवी ने अपनी खुशी को साझा करते हुए अपने बेटे के साथ एक खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की।देवी ने अपने बेटे का नाम ‘जंगल’ रखा है। इस खास नाम के पीछे की वजह उन्होंने साझा की—आज धरती मां को सबसे ज्यादा जरूरत है जंगल और पेड़ों की। यही संदेश उन्होंने अपने बेटे के नाम में समेटा है। साथ ही, उन्होंने लोगों.................

मशहूर भोजपुरी सिंगर देवी बनीं मां! बेटे का नाम रखा "जंगल", वजह है दिल छू लेने वाली

मशहूर भोजपुरी सिंगर देवी ने हाल ही में अपने जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत की है। अनमैरिड होने के बावजूद, उन्होंने ऋषिकेश एम्स में अपने प्यारे बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद देवी ने अपनी खुशी को साझा करते हुए अपने बेटे के साथ एक खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की।देवी ने अपने बेटे का नाम ‘जंगल’ रखा है। इस खास नाम के पीछे की वजह उन्होंने साझा की—आज धरती मां को सबसे ज्यादा जरूरत है जंगल और पेड़ों की। यही संदेश उन्होंने अपने बेटे के नाम में समेटा है। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और धरती को हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें।

मेरे लिए मेरे प्रशंसक ही मेरा परिवार हैं
देवी ने बताया कि वे चाहती तो शादी कर सकती थीं, लेकिन इससे उनके लाखों प्रशंसक आहत होते। इसलिए उन्होंने अपने जीवन को उसी तरह जीने का निर्णय लिया, जैसा वे पहले जी रही थीं। उन्होंने कहा, “मेरे लिए मेरे प्रशंसक ही मेरा परिवार हैं।”वर्तमान में देवी ऋषिकेश के अस्पताल में भर्ती हैं। बेटे के जन्म के बाद मीडिया और लोगों की चर्चाओं से वे काफी परेशान हैं। उन्होंने साफ कहा कि उनके बेटे का जन्म आईवीएफ (IVF) से हुआ या प्राकृतिक तरीके से, यह पूरी तरह उनका निजी मामला है।

मेरी निजी बातें मेरी हैं- देवी
देवी ने जोर देकर कहा कि इस तरह के मामलों में दखल देना न सिर्फ अनुचित है, बल्कि महिला की गरिमा का उल्लंघन भी है।देवी ने आगे कहा, “मेरी निजी बातें मेरी हैं। मैं उन्हें उतना ही साझा करूंगी जितना चाहूँ। कई मीडिया कर्मी बार-बार फोन करके जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसा न करें।” इसके साथ ही, उन्होंने एम्स प्रशासन को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनकी निजी जानकारी बिना अनुमति के किसी के साथ साझा न की जाए।