सोशल मीडिया पर भोजपुरी गीत पर देसी कट्टा लहराते हुए युवक का वीडियो वायरल,पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार में अवैध हथियार लहराने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में अमरपुर  से एक मामला सामने आया है जिसमे एक युवक देशी कट्टा के साथ भोजपुरी गाने पर नाचते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर देशी कट्टा लहराने के मामले में पुलिस ने उस युवक को धर दबोचा है। 

सोशल मीडिया पर भोजपुरी गीत पर देसी कट्टा लहराते हुए युवक का वीडियो वायरल,पुलिस ने किया गिरफ्तार
Youth with desi pistol goes viral

सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन संज्ञेय अपराध है। इस कृत्य से न केवल कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ जाता है। इसके बावजूद बिहार में अवैध हथियार लहराने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में अमरपुर  से एक मामला सामने आया है जिसमे एक युवक देशी कट्टा के साथ भोजपुरी गाने पर नाचते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर देशी कट्टा लहराने के मामले में पुलिस ने उस युवक को धर दबोचा है। 

 हाथ में देसी कट्टा लहराते नाच रहा युवक

जानकारी देते हुए शनिवार की संध्या करीब 5:00 बजे थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि भोजपुरी गाना पर देसी कट्टा लहराता एक युवक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। उक्त वायरल वीडियो का सत्यापन व जांच पड़ताल एवं मिले साक्ष्य के के अधार पर फतेहपुर गांव निवासी युवक अनिकेत कुमार को एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक किसी आयोजन में अपने अन्य दोस्तों के साथ हाथ में देसी कट्टा लहराते नाच रहा है। मामले पर संज्ञान लेते हुए थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को धर दबोचा। बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

अवैध हथियारों की नुमाइश करने वाले अब कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब सोशल मीडिया का अपराधों के प्रचार-प्रसार के लिए हथियार का इस्तेमाल  किया गया हो। अक्सर इस तरह के मामले में यह देखने और सुनने को मिलता है कि अपराधी खुद का खौफ पैदा करने के लिए इस तरह के कदम उठाते हैं या  सोशल मीडिया के जरिए खुद को पॉपुलर करना चाहते हैं लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि अवैध हथियारों की नुमाइश करने वाले अब कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे।