सुपौल में पुलिस-पब्लिक में हिंसक झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी और लाठीचार्ज
SUPAUL : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सुपौल से सामने आ रही है. जहां पुलिस और पब्लिक के बीच में हिंसक झड़प हो गई है. इस हिंसक झड़प में दोनों तरफ से पत्थरबाजी की गई है. बिहार के सुपौल के त्रिवेणीगंज में कुछ स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई, जानकारी के अनुसार, मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बताया जा रहा है कि, 100 से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर त्रिवेणीगंज थाना पहुंचे. किसी विवाद को लेकर नाराज ये लोग थाने का घेराव करने पहुंचे थे. पुलिस ने इन्हें थाने में ही रोकने की कोशिश की. इसी के बाद बवाल बढ़ गया.
आपको बता दे, जदिया पुलिस त्रिवेणीगंज किसी काम से आ रहे थे और उन्होंने त्रिवेणीगंज बाजार में जाम देखा. जिसके बाद जदिया SHO राजीव कुमार और पुलिस बल सब गाड़ी से उतरकर पैदल त्रिवेणीगंज थाना जाने लगे. जिसे देख कर भीड़ ने अचानक उस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और उसे खदेड़ने लगे. जिसमें जदिया SHO राजीव कुमार चोटिल हो गए. तब उन्होंने अपना पिस्तौल निकाला उसे तान दिया और पुलिस बल एक्शन में आए और जमाकर्ताओं हमलावरों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई दस पंद्रह मिनट तक माहौल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि, अभी तक झड़प का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
हालांकि, अभी तक झड़प का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन, पुलिस इसे जमीन विवाद और अहम की लड़ाई से जोड़कर देख रही है. स्थानीय लोगों का आक्रोश किस वजह से था, इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है. घटना के बाद त्रिवेणीगंज के एसडीओ और डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
REPORT - KUMAR DEVANSHU