उन्नाव में हुआ भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की गई, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुःख

उन्नाव में हुआ भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की गई, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुःख

DESK : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 18 लोग की जान चली गई है और 19 लोग अभी घायल है. जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है. इस दुखद घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से पीएमओ ने हादसे में मौत के शिकार हुए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मुआवजा देने का एलान किया है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और हादसे में घायल हुए, लोगों के लिए 50 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने का एलान किया गया है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पीएमओ ने लिखा, “उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है”.

वही, इस दर्दनाक हादसा में बिहार के पूर्वी चंपारण के फेनहारा के रहने वाले एक ही परिवार 6 लोगों की मौत हुई है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद गांव में चारों तरफ चीत्कार का माहौल है. एक ही परिवार के मो. अशफाक, मो. इल्यास, मुनचुन खातून, कमरुल नेशा, सोहैल समेत कुल 6 लोग की मौत हो गई है जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल है.

REPORT - DESWA NEWS