आज दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ भारत का पहला सोलर मिशन आदित्य एल-1

आज दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ भारत का पहला सोलर मिशन आदित्य एल-1

आज भारत ने अपना सूर्य मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. आज सब भारतीय अपने आप पर गर्व कर रहे है. भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानिक किसी से कम नहीं है. आज दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा से अपना पहला सोलर मिशन आदित्य एल-1 को लॉन्च कर दिया है.

 

यह सूर्य मिशन 2 सितंबर को लांच कर दिया गया है. कल इसरो के वैज्ञानिक की टीम आदित्य L1 मिशन के मिनी मॉडल के साथ तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना कर ईश्वर से इस मिशन की कामयाबी को लेकर प्रार्थना की थी. इससे पहले गुरुवार को इसरो चीफ एस सोमनाथ ने बताया था, ‘‘रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं, हमने प्रक्षेपण के लिए अभ्यास पूरा कर लिया है.

 

ये सूर्य मिशन भारतीय मिशन है. जो सूर्य के तापमान ओजोन परत पर पड़ने वाले असर और पैराबैगनी किरणों का अध्ययन करेगा. यह सैटेलाइट लॉन्च के चार महीने बाद धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर एक खास जगह लैंग्रेज प्वाइंट यानी L-1 पर पहुंचेगा. इस मिशन के जरिए मौसम पर पड़ने वाले प्रभाव और धरती पर सौर गतिविधियों के पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU