शारदा सिन्हा वेंटिलेटर सपोर्ट पर, पीएम मोदी ने लिया हेल्थ अपडेट 

शारदा सिन्हा वेंटिलेटर सपोर्ट पर, पीएम मोदी ने लिया हेल्थ अपडेट 

DESK : बिहार की प्रसिद्ध लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में आईसीयू में भर्ती है. उनका तबीयत बिगड़ने के कारण उनका वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. आपको बता दे, छठ गीतों से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के आम लोगों के दिलों पर राज करती है, शारदा सिन्हा. लोकगायिका के बेटे अंशुमन सिन्हा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, इस बार यह सच्ची खबर है, मां वेंटिलेटर पर हैं. उन्होंने लोगों से प्रार्थना जारी रखने की अपील करते हुए कहा, बहुत बड़ी लड़ाई में मां जा चुकी हैं. और मुश्किल है, काफी मुश्किल है. इस बार काफी मुश्किल है. बस यही प्रार्थना कीजिए कि वह लड़कर बाहर आ सकें.

इसी बीच PM मोदी ने भी शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा से फोन पर बात की है. उन्होंने शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानरकारी ली. पीएम ने कहा कि, बिलकुल मजबूती से इलाज कराएं. शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती हैं. उन्होंने वहीं से आस्था के महापर्व छठ का एक नया गीत 'दुखवा मिटाईं छठी मईया' का ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया था.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में मीडिया प्रभारी और एनाटॉमी विभाग की प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने बताया, “शारदा सिन्हा जी हीमोडायनामिकली स्थिर हैं (हीमोडायनामिक स्थिरता का मतलब है कि किसी व्यक्ति का रक्तचाप और हृदय गति स्थिर है) लेकिन लगातार निगरानी में हैं. वह 2018 से मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं.” पद्म भूषण से सम्मानित 72 वर्षीय शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं. उनके चर्चित गानों में 'विवाह गीत' और 'छठ गीत' शामिल हैं. संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU