एक्टर अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली जमानत, भगदड़ केस में हुई थी गिरफ्तारी

एक्टर अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली जमानत, भगदड़ केस में हुई थी गिरफ्तारी

DESK : अल्लू अर्जुन लिए राहत की खबर है. तेलंगाना हाई कोर्ट से एक्टर को जमानत मिल गई है. इससे पहले नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था अब अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से 4 हफ्ते की बेल मिली है. 

आपको बता दें कि, फिल्म के रिलीज से पहले ही इसका प्रीमियर हैदराबाद के संध्या थियेटर में रखा गया था. यहां भीड़ बढ़ने से भगदड़ हुई थी. जिसमे एक महिला की मौत हो गई थी. महिला की मौत के बाद पुलिस ने मामले में अल्लू के साथ थियेटर के प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को अल्लू अर्जुन और उनके बॉडीगार्ड संतोष को गिरफ्तार कर लिया. हैदराबाद पुलिस अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई. जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की गई.

 

अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था, लेकिन आज उन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में प्रस्तुत किया. सुनवाई के बाद नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, लेकिन अब अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. 

REPORT - KUMAR DEVANSHU