पटना में एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप?
BAAD : पटना से सटे बाढ़ में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. इन अपराधियों में जरा भी खाकी का खौफ नहीं दिख रहा है. इसी का नतीजा है की पटना में आए दिन आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है जिसको रोक पाने में पटना की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में एक बुजुर्ग शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गया है.
यह घटना बाढ़ के जलगोविंद गांव की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, रविवार को जलगोविंद गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच में मारपीट हो गई थी. जिसमें 22 वर्षीय रौशन कुमार का सिर फट गया था. उपद्रवियों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था. बाद में किसी तरह से मामले को शांत कराया गया. इसी बीच रविवार की शाम रौशन के पिता संतोष महतो अचानक घर से लापता हो गए. काफी खोजबीन के बाद जब उनका सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
वही, अगले दिन संतोष महतो का शव गड्ढे में बरामद हुआ. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सभी ने मिलकर NH31 को जाम कर दिया. जिसकी वजह से NH31 पर गाड़ियों की कतार लग गई. स्थानीय लोग पीड़ित परिजनों का आरोप था कि, संतोष महतो का हत्या किया गया है और जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए.
जब इस घटना की सूचना पुलिस को हुई, पुलिस फौरन ही NH31 पर पहुंची और मामला को शांत कराया, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने कहा कि, जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU