लोकसभा चुनाव की तारीख तय, सात चरण में लोकसभा चुनाव, जानिये

लोकसभा चुनाव की तारीख तय, सात चरण में लोकसभा चुनाव, जानिये

DELHI : 2024 लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है. लोकसभा चुनाव इस बार सात चरण में होगी. आज दिल्ली के विज्ञान भवन में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इलेक्शन कमीशन ज्ञानेश्वर कुमार और डॉ. एस.एस संधू भी मौजूद रहे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा. तारीख इस प्रकार है - 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 01 जून को मतदान होगा और 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, 1.8 करोड़ युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि, यूथ ना सिर्फ वोट करेंगे बल्कि हमारे एंबेस्डर भी बनेंगे 88.5 लाख दिव्यांग वोटर और 48 हजार ट्रांसजेडर वोटर हैं. वही 18 से 19 साल के 1.84 वोटर हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं है. चुनाव आयोग के समक्ष चार बड़ी चुनौती धन, बल, बाहुबल और अफवाह है. जिससे निपटा जाएगा. हमने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने यह भी कहा कि, हमारा हमारी नजर टीवी और सोशल मीडिया पर भी बनी हुई है.

 

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने वोटरों से भी अपील की की वोट करें उनका कहना है कि, हर चुनाव चुनौतियों से भरा होता है, लेकिन हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार है. राजनीतिक दलों के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है. किसी भी तरीके के परिस्थिति के लिए चुनाव आयोग तैयार है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, चुनाव प्रचार में भाषण पर संयम रखने की रखने की जरूरत है. विरोधियों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग नहीं होना चाहिए. हर पोलिंग बूथ पर वोटरों के लिए विशेष सुविधा भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU