तेजस्वी यादव ने कहा - संविधान खत्म करने वाले कहीं खुद न हो जाए खत्म, रोजगार को लेकर पीएम मोदी से किया सवाल?

तेजस्वी यादव ने कहा - संविधान खत्म करने वाले कहीं खुद न हो जाए खत्म, रोजगार को लेकर पीएम मोदी से किया सवाल?

PATNA : आज तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मी से बातचीत करते हुए कहा कि, भाजपा वाले संविधान खत्म करने की बात कह रहे हैं. कही 'संविधान खत्म करने वाले कहीं खुद न हो जाए खत्म' भाजपा के जो वरिष्ठ नेता है तो उनके कैंडिडेट है, वो संविधान खत्म करने की बात करते हैं. वो कह रहे हैं प्रचंड बहुमत लाइए. हम संविधान को बदल देंगे. तो हम कहना चाहते हैं कि, जो लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं वो खुद ना खत्म हो जाए.

 

तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार की जनता ने भाजपा को हमेशा सबक सिखाया है. चाहे वो 2015 का चुनाव हो या 2020 का चुनाव हो  2020 में राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनी तो बिहार के जनता ने उनको लगातार सबक सीखने का काम किया. तेजस्वी ने पूछा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौकरी पर क्यों नहीं बात करते हैं, बेरोजगारी पर क्यों नहीं बात करते, ना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर बात करते हैं, तो उन्होंने कुछ तो किया नहीं नहीं पलायन रोकर नहीं बिहार में निवेश लाया है तो उनके पास उपलब्धियां हैं ही नहीं.

तेजस्वी ने जंगलराज के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई उपलब्धि है ही नहीं. 2014 से लेकर 2024 तक प्रधानमंत्री जिस भी तरह का हम लोगों पर आरोप लगा रहे हैं, वो बिल्कुल घिसा पिटा है इसमें कोई नई बात नहीं है. लेकिन देखने वाली बात यह है कि इतनी बार आरोप लगाने के बाद भी बिहार की जनता ने उनके इन आरोपों को ठुकरा दिया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU