अब ट्रेन की तरह बिहार की बसों की लाइव लोकेशन देख पाएंगे यात्री, मार्च से नई तकनीक से जुड़ेंगी सभी बसें

बिहार में अब बस यात्रियों को ट्रेन की तरह रीयल टाइम सुविधा मिलने जा रही है। राज्य सरकार ने यात्रियों की परेशानी को खत्म करने के लिए एक बड़ा और आधुनिक फैसला लिया है। जल्द ही बिहार में चलने वाली सभी सरकारी और अंतरराज्यीय बसों की लाइव लोकेशन यात्री अपने मोबाइल पर देख सकेंगे।परिवहन विभाग ने इस योजना की पूरी तैयारी कर ली है और मार्च महीने से सभी बसों को नई तकनीक से जोड़ा जाएगा। इसके बाद ....................

अब ट्रेन की तरह बिहार की बसों की लाइव लोकेशन देख पाएंगे यात्री, मार्च से नई तकनीक से जुड़ेंगी सभी बसें

बिहार में अब बस यात्रियों को ट्रेन की तरह रीयल टाइम सुविधा मिलने जा रही है। राज्य सरकार ने यात्रियों की परेशानी को खत्म करने के लिए एक बड़ा और आधुनिक फैसला लिया है। जल्द ही बिहार में चलने वाली सभी सरकारी और अंतरराज्यीय बसों की लाइव लोकेशन यात्री अपने मोबाइल पर देख सकेंगे।परिवहन विभाग ने इस योजना की पूरी तैयारी कर ली है और मार्च महीने से सभी बसों को नई तकनीक से जोड़ा जाएगा। इसके बाद यात्रियों को यह जानने के लिए बस स्टैंड पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा कि बस कहां है और कब पहुंचेगी।

बिहार से दिल्ली–झारखंड तक की बसें होंगी लाइव ट्रैक
नई व्यवस्था लागू होने के बाद बिहार से झारखंड, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में जाने वाली बसों की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। यात्री यह देख सकेंगे कि उनकी बस किस स्थान पर है, कितनी देर में उनके स्टॉप पर पहुंचेगी और अगर देरी है तो उसकी वजह क्या है।राज्य के सभी बड़े बस स्टैंड, खासकर पटना समेत प्रमुख शहरों में टिकट काउंटर के पास डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएगी। इन स्क्रीन पर बसों की लाइव लोकेशन और रीयल टाइम टाइमिंग दिखाई देगी, जिससे यात्री समय से सफर की तैयारी कर सकेंगे।नए बन रहे बस स्टॉप पर भी इस सुविधा को अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। इसके लिए तकनीकी काम शुरू हो चुका है और ट्रायल के बाद जल्द ही इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।

परिवहन सचिव ने क्या कहा...
लाइव ट्रैकिंग सिस्टम की खास बात यह होगी कि अगर किसी कारण से बस लेट होती है, तो ऑनलाइन यह भी बताया जाएगा कि देरी किस वजह से हुई है और बस अगले स्टॉप पर कब तक पहुंचेगी। पूरी प्रणाली की निगरानी परिवहन विभाग के मुख्यालय से की जाएगी।परिवहन विभाग के सचिव राजकुमार ने कहा कि बिहार में बसों की लाइव ट्रैकिंग व्यवस्था शुरू की जा रही है।उन्होंने कहा,नई तकनीक लागू होने के बाद यात्रियों को बस पकड़ने में काफी सहूलियत होगी। अब यात्री यह ऑनलाइन देख सकेंगे कि बस कहां है और उनके स्टॉप तक कब पहुंचेगी।

यात्रियों को होगा सीधा फायदा
बता दें कि इस नई सुविधा से यात्रियों का समय बचेगा,  अनावश्यक भीड़ कम होगी। साथ ही साथ बस सेवा अधिक पारदर्शी होगी और लंबी दूरी के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।