बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बम्पर भर्ती, 2473 फार्मासिस्टों की होगी बहाली 

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बम्पर भर्ती, 2473 फार्मासिस्टों की होगी बहाली 

PATNA : बिहार के युवाओं के रोजगार के लिए बिहार का स्वास्थ्य विभाग एक सुनहरा मौका लेकर आ रहा है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 2473 फार्मासिस्ट की बहाली करने जा रही है. इसको लेकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी गई है. जल्द ही बहाली प्रक्रिया पूरा कर लेने को कहा गया है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग मानव बल की संख्या बढ़ाने और बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयत्नशील है.

 

इस विषय पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि, राज्य में फार्मासिस्ट की बहाली से युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की सरकारी अस्पतालों में मरीजों की उचित देखभाल में भी सहायता मिलेगी. राज्य में लगातार बहाली प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग में भी विभिन्न पदों पर बहाली से युवाओं में उत्साह है.

 

आपको बता दे, इन बहालियों से स्वास्थ्य विभाग को मजबूती मिलेगी और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही, इससे युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. फार्मासिस्ट दवाओं का भंडारण, संभालना, तैयार करना और वितरण करने का मुख्य कार्य करते हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU