किशनगंज में परिवहन विभाग ने अवैध कोयला ट्रंसपोर्टेशन के खिलाफ की कार्रवाई, 4 ट्रक जब्त

परिवहन विभाग ने किशनगंज के ठाकुरगंज में अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। किशनगंज के प्रवर्तन अवर निरीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में टीम ने कुर्लीकोट थाने के सामने से चार कोयला लदे ट्रकों को जब्त किया। सभी वाहनों को थाने में रखा गया है। 

किशनगंज में परिवहन विभाग ने अवैध कोयला ट्रंसपोर्टेशन के खिलाफ की कार्रवाई, 4 ट्रक जब्त

परिवहन विभाग ने किशनगंज के ठाकुरगंज में अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। प्रवर्तन अवर निरीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में टीम ने कुर्लीकोट थाने के सामने से चार कोयला लदे ट्रकों को जब्त किया। सभी वाहनों को थाने में रखा गया है। 

थानाध्यक्ष सिद्दार्थ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया..

इस संदर्भ में बुधवार रात्रि कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्दार्थ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम के जब्त किए गए ट्रकों पर आगे की कार्रवाई जारी है। सीमावर्ती क्षेत्रों के एनएच 327 ई पर बंगाल से ओवरलोड बालू, गिट्टी और अवैध कोयले का परिवहन लगातार जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया ...

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर एक संगठित गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह वाहनों को पास कराने के लिए चालकों से भारी रकम की वसूली करता है। बंगाल से लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के टोल प्लाजा तक इस गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं।