उपेंद्र कुशवाहा करोड़पति, मनन मिश्रा बैंक के कर्जदार, जानिये पूरा डिटेल 

उपेंद्र कुशवाहा करोड़पति, मनन मिश्रा बैंक के कर्जदार, जानिये पूरा डिटेल 

PATNA : क्या आपको पता है उपेंद्र कुशवाहा करोड़पति हैं? वही, मनन मिश्रा बैंक के कर्जदार है. जी हां यह सारी जानकारी खुद उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा ने दी है. आपको बता दे, बिहार से राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए से नामांकन करने वाले उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा ने अपनी संपत्ति का सारा ब्यौरा साझा किया है. जो खुद उपेंद्र कुशवाहा मनन मिश्रा के तरफ से लिखित में दिया गया है. आपको बता दे, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राज्यसभा प्रत्याशी का पर्चा भरने के बाद उपेंद्र कुशवाहा के पास करोड़ों की सम्पंती है और मनन मिश्रा बैंक के कर्जदार है.

 

उपेंद्र कुशवाहा के पास तीन कार हैं उनके पास लगभग पौने दो करोड़ रुपये की चल संपित्त है. कुशवाहा पर अभी कुल सात मुकदमे भी दर्ज हैं. कुशवाहा के हाथ में दो लाख तो उनकी पत्नी स्नेह लता के पास करीब ढाई लाख रुपये हैं. बैंक खाते में 28 लाख रुपये जमा हैं. जबकि, कुशवाहा की पत्नी के खाते में नौ लाख रुपये से अधिक जमा है.

 

वही, भाजपा से राज्यसभा प्रत्याशी मनन मिश्र 25 लाख रुपये का बैंक कर्ज है. मिश्र ने चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में बताया है कि, उनके पास आठ एकड़ भूमि है. इसका वर्तमान बाजार मूल्य मिश्र ने 25 लाख रुपये बताया है. मिश्र की वार्षिक आय 1.52 करोड़ रुपये से अधिक है जबकि उनके पास नकद पांच लाख रुपये है.

REPORT - DESWA NEWS