बिहार छोटा-मोटा राज्य नहीं, भारत की आत्मा है”-मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सम्राट का तीखा पलटवार,चिराग बोले- कांग्रेस की मानसिकता छोटी

बिहार को छोटा राज्य कहने वाले बयान ने सियासत को गर्म कर दिया है। ...बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हमलों का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार एक छोटा-मोटा राज्य है वाले बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तीखा हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को अज्ञान का प्रतीक बता..

बिहार छोटा-मोटा राज्य नहीं, भारत की आत्मा है”-मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सम्राट का तीखा पलटवार,चिराग बोले- कांग्रेस की मानसिकता छोटी
SAMRAT CHAUDHARI

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हमलों का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार एक छोटा-मोटा राज्य है वाले बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तीखा हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को अज्ञान का प्रतीक बता डाला।

सम्राट चौधरी ने साधा निशाना

सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “यह कांग्रेस अध्यक्ष के अज्ञान की पराकाष्ठा है कि वे उस बिहार को छोटा कह रहे हैं, जिसने देश को पहला राष्ट्रपति, पहला सत्याग्रह और लोकतंत्र की नींव दी।”उन्होंने आगे कहा कि यह वही बिहार है जहां बुद्ध, महावीर जैसे महापुरुषों ने ज्ञान की ज्योति जलाई और जेपी ने इमरजेंसी के खिलाफ दूसरी आज़ादी की लड़ाई शुरू की।

बिहार छोटा नहीं, भारत की आत्मा है
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि “यह बयान सिर्फ बिहार की जनता नहीं, भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आत्मा का भी अपमान है। कांग्रेस नेतृत्व को इस पर माफी मांगनी चाहिए।”उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब ऐसे अहंकारी और संकीर्ण मानसिकता वाले नेताओं को जवाब देना जानती है। सम्राट ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारा बिहार छोटा नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है।

चिराग पासवान ने पोल्ट में लिखा..
वहीं, लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बिहार को छोटा - मोटा राज्य कहकर संबोधन करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अशोभनीय है। यह केवल बिहार नहीं, बल्कि इसकी गौरवशाली परंपरा, संस्कृति और जनमानस का अपमान है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, " बिहार छोटा राज्य नहीं, बल्कि कांग्रेस की मानसिकता छोटी है। इस प्रकार का बयान न केवल बिहारवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, बल्कि यह कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को भी उजागर करता है।"