सिमडेगा का लालपुर है शहर का सामटोली
सिमडेगा : संत मेरीज इंटर कॉलेज, संत मेरीज हाई स्कूल, साईट मेरीज इंग्लिश मीडियम स्कूल, संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा, उर्सलाइन गर्ल्स इंटर कॉलेज, उर्सलाइन गर्ल्स मीडिल स्कूल, उर्सलाइन गर्ल्स हाई स्कूल, हिल व्यू पब्लिक स्कूल और होली स्पिरिट स्कूल जैसे प्रतिष्ठित विद्यालय समटोली मे है। जिस तरह झारखंड की राजधानी रांची के लालपुर मे हर […]
सिमडेगा : संत मेरीज इंटर कॉलेज, संत मेरीज हाई स्कूल, साईट मेरीज इंग्लिश मीडियम स्कूल, संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा, उर्सलाइन गर्ल्स इंटर कॉलेज, उर्सलाइन गर्ल्स मीडिल स्कूल, उर्सलाइन गर्ल्स हाई स्कूल, हिल व्यू पब्लिक स्कूल और होली स्पिरिट स्कूल जैसे प्रतिष्ठित विद्यालय समटोली मे है। जिस तरह झारखंड की राजधानी रांची के लालपुर मे हर रोज विद्यार्थियों का एक बड़ा हुजूम लगता है ठीक उसी तरह सिमडेगा जिले के सामटोली भी अनेकों विद्यार्थियों को शिक्षा के अवसर प्रदान करता है। लगभग पंद्रह हज़ार विद्यार्थी हार रोज सामटोली मे स्थित विद्यालयों मे आना जाना करते हैं।
विद्यार्थी को आने जाने के लिए एक मात्र रास्ता है। बारिश का मौसम अपने अंतिम पड़ाव पर है और बारिश की समाप्ति के साथ साथ आने जाने वाले वाले राश्ते मे जगह जगह पर गड्ढे उभर आये हैं। पैदल और साइकिल से आने जाने वाले विद्यार्थी परेशानी का सामना कर रहे हैं वही अक्सर इस पथ पर आते जाते वाहनों द्वारा भी बच्चों के स्कूली ड्रेस में भी अक्सर कीचड़ छिड़क जाने से बच्चों के ड्रेस भी गंदे हो जाते हैं। खास तौर पर सामटोली शिव मंदिर के समीप और उसके आगे के रास्ते का हाल खस्ता नजर आ रहा है। आम नागरिक और विद्यार्थी पुरे सड़क का पुनर्निर्माण ना सही लेकिन सड़को के मरम्मत की आश रखते हैं साथ ही जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधि का ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहते हैं।
एजुकेशन रिपोर्टर के कलम से …