जमुई दारोगा हत्याकांड : मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, झारखंड में था छिपा

जमुई दारोगा हत्याकांड : मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, झारखंड में था छिपा

JAMUI : जमुई में जिस तरीके से एक दारोगा के ऊपर बालू माफिया ने ट्रैक्टर से रौंदकर उनकी हत्या कर दी थी. उसके बाद पूरा बिहार पुलिस के महकमा में कोहराम मच गया था. पुलिस के दबिश के कारण उस हत्याकांड का मुख्य आरोपी कृष्णा दास ने झारखंड के गिरिडीह के गांवा थाना में सरेंडर कर दिया.

 

आपको बता दे, इससे पहले इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी मिथिलेश की भी पुलिस ने गिरफ्तारी पहले ही कर चुकी है. शहीद दारोगा प्रभात रंजन के हत्या के आरोपी कृष्णा दास ने पुलिस के दबिश के बाद बुधवार को गिरिडीह जिला में सरेंडर कर दिया. इस आरोपी की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के रेयड़ी गांव निवासी दशरथ रविदास का पुत्र कृष्णा रविदास के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह झारखंड भाग गया था. इसके बाद जब पुलिस ने वहां दबिश दी तो उसने गिरिडीह के गांवा थाना में  सरेंडर किया है.

 

वही, शहीद दारोगा प्रभात रंजन का पार्थिव शरीर जमुई से उनके पैतृक गांव वैशाली पहुंचा. जहां सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई दी गई. शहीद प्रभात रंजन भगवानपुर खजूरी गांव निवासी शिवनारायण शाह के बेटे थे.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU