BPSC EXAM : रात के अंधेरे में BPSC अभ्यर्थियों के धरनास्थल पर पहुंची पटना पुलिस, वजह जानकर हो जायेगे हैरान?

BPSC EXAM : रात के अंधेरे में BPSC अभ्यर्थियों के धरनास्थल पर पहुंची पटना पुलिस, वजह जानकर हो जायेगे हैरान?

PATNA : BPSC की 17वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन अभ्यर्थियों को कई टीचर का समर्थन भी मिल रहा है. इसी बीच आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मिलने के लिए रात में अचानक पटना पुलिस की टीम धरनास्थल पर पहुंच गई. प्रशासनिक टीम में शामिल एसडीपीओ सचिवालय डॉ. अनु ने अभ्यर्थियों से बातचीत की और छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल तैयार करने को कहा.

 

बातचीत करने के बाद एसडीपीओ डॉ. अनु ने बताया कि हमने उनके प्रति निधि मंडल का नाम मांगा है. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने हमें भरोसा दिया है कि प्रतिनिधिमंडल का नाम जल्द से जल्द दे देंगे. उसके आगे एसडीपीओ डॉक्टर अनु ने बताया कि हमारी तरफ से पूरा प्रयास होगा कि यह लोग जिनसे मिलना चाहते हैं. उनसे इनको मिलवा दिया जाए.

BPSC अभ्यर्थी लगातार रीएग्जाम की मांग कर रहे हैं. इस पूरे आंदोलन को अब राजनीति का अखाड़ा भी बना लिया गया है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है उन्होंने पत्र में लिखा है कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कदाचार और अनियमितताओं की सूचना है. इसके साथ परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी को आधार बताते हुए उन्होंने पूरी परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम करवाने की मांग किया है. उसके साथ ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी छात्रों के समर्थन में है. वही जनसुरज अध्यक्ष ने भी नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU