पूर्णिया में पत्रकार की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मातम
PURNEA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से निकलकर सामने आ रही है. जहां एक अखबार के फोटोग्राफर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है. मृतक के परिजनों ने पड़ोसी कुख्यात निशु उर्फ निशांत यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकार समुदाय और पूर्णिया के निवासियों में शोक की लहर दौड़ गई है.
यह घटना पूर्णिया के खजांची हाट थाना के मरंगा की है. मृतक की पहचान नीलांबर यादव के रूप में हुई है. जो पेशे से एक अखबार के फोटोग्राफर थे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रात के समय पड़ोसी निशु उर्फ निशांत यादव अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था. लगभग रात 2 बजे, आरोपी निशांत के पिता नीरज यादव ने नीलांबर को अपने घर बुलाया. नीलांबर पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहा था, तभी निशांत ने उनके सिर पर हमला कर दिया. जिस कारण वह गिर गया, उसी समय उसकी मृत्यु हो गई. घटना के पश्चात आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया. बताया गया कि निशू यादव पहले भी एक मुखिया की हत्या के मामले में जेल जा चुका है और उसकी प्रवृत्ति आपराधिक है. नीलांबर के साथ उसका पुराना विवाद भी रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही खजांची हाट थाना और मरंगा थाना की पुलिस तथा फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने एक आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सहित कई लोगों ने मृतक के परिवार से मिलकर सांत्वना दी. मृतक पत्रकार की बहन ने सभी आरोपियों को कठोर सजा देने और न्याय दिलाने की मांग की है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU