दिल्ली में लालू यादव की आंख की सर्जरी, डॉक्टरों की निगरानी में RJD प्रमुख,बेटी मीसा भारती भी रहीं मौजूद

राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बाईं आंख का मोतियाबिंद ऑपरेशन शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।ऑपरेशन के समय उनकी बेटी और पाटलिपुत्र से लोकसभा सांसद मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं। सर्जरी के बाद लालू यादव.......

दिल्ली में लालू यादव की आंख की सर्जरी, डॉक्टरों की निगरानी में RJD प्रमुख,बेटी मीसा भारती भी रहीं मौजूद

राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बाईं आंख का मोतियाबिंद ऑपरेशन शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।ऑपरेशन के समय उनकी बेटी और पाटलिपुत्र से लोकसभा सांसद मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं। सर्जरी के बाद लालू यादव को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। लालू यादव की बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती ने ऑपरेशन के बाद की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।उन्होंने जानकारी दी कि सीनियर आई स्पेशलिस्ट डॉ. महिपाल सचदेव ने उनका ऑपरेशन किया। डॉक्टरों के अनुसार सर्जरी पूरी तरह सफल रही है। लालू प्रसाद यादव की हालत स्थिर है। ऑपरेशन के बाद उन्हें कुछ समय तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 

जल्द बेहतर होगी आंखों की रोशनी
चिकित्सकों ने बताया कि कुछ दिनों के आराम के बाद उनकी आंखों की रोशनी में स्पष्ट सुधार देखने को मिलेगा। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल आराम करने और नियमित जांच कराने की सलाह दी है।लालू यादव के ऑपरेशन की खबर मिलते ही राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहत जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पार्टी नेताओं का कहना है कि उनकी सेहत पहले की तुलना में बेहतर है।

लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना
लालू प्रसाद यादव बीते कई वर्षों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। गौरतलब हो कि दिसंबर 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी दान की थी। इसके बाद से वे नियमित इलाज और मेडिकल फॉलोअप के लिए दिल्ली आते रहे हैं।
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हुआ, लेकिन उम्र और अन्य बीमारियों के कारण उन्हें लगातार चिकित्सकीय देखरेख की आवश्यकता बनी हुई है।हृदय रोग, मधुमेह और उम्र से जुड़ी अन्य बीमारियों के चलते लालू यादव सक्रिय राजनीति से दूर हैं, हालांकि पार्टी के अहम फैसलों और चुनावी रणनीतियों में उनकी भूमिका अब भी प्रभावशाली बनी हुई है।

दिल्ली प्रवास केवल स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है
वहीं राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि लालू का ये दिल्ली प्रवास केवल स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है। विधानसभा चुनाव के बाद परिवार में भाई-बहनों के बीच उपजे कथित तनाव और किडनी ट्रांसप्लांट विवाद ने दूरियां बढ़ा दी हैं। माना जा रहा है कि लालू प्रसाद दिल्ली में रहकर अपनी बेटियों और तेजस्वी के बीच पनपे मतभेदों को कम करने और परिवार में एकजुटता लाने की कोशिश भी करेंगे।