पटना से सटे बख्तियारपुर में खूनी वारदात, पुरानी रंजिश में एक ही परिवार पर चली गोलियां, पूजा कर लौट रहे थे,मौत
पटना से सटे बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ी वारदात हुई। पुरानी रंजिश के चलते अपराधियों ने एक ही परिवार के छह लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में 35 वर्षीय इंग्लिश यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना तब हुई जब शाहपुर निवासी परिवार करौटा स्थित प्रसिद्ध जगदंबा मंदिर में नए ट्रक की पूजा करा कर लौट रहा था। ट्रक जैसे ही फोरलेन से गांव की ओर मुड़ा, पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।अपराधी वारदात...

पटना से सटे बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ी वारदात हुई। पुरानी रंजिश के चलते अपराधियों ने एक ही परिवार के छह लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में 35 वर्षीय इंग्लिश यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना तब हुई जब शाहपुर निवासी परिवार करौटा स्थित प्रसिद्ध जगदंबा मंदिर में नए ट्रक की पूजा करा कर लौट रहा था। ट्रक जैसे ही फोरलेन से गांव की ओर मुड़ा, पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।अपराधी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
गोलियों से छलनी हुआ ट्रक
घायलों में कुलदीप यादव, उनकी पत्नी क्रांति देवी, भाई कांग्रेस यादव, भतीजा राहुल कुमार और एक अन्य महिला शामिल हैं। सभी को पहले खुसरूपुर में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने इतनी गोलियां चलाईं कि ट्रक के केबिन के कई हिस्से छलनी हो गए। पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक, अपराधी वारदात से पहले फोरलेन के एक होटल में शराब पी रहे थे।पुलिस के अनुसार गाड़ी ख़ुद इंग्लिश यादव (मृतक) ही चला रहे थे ।जबकि परिवार के अन्य सदस्य साथ में थे। अपराधियों ने इस घटना को घर से दो सौ मीटर दूर घटना को अंजाम दिया ।
चार घंटे तक फोरलेन जाम
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बख्तियारपुर-पटना फोरलेन जाम कर दिया। लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस और प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद जाम खत्म हुआ।ग्रामीणों का कहना है कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है। शाहपुर निवासी कांग्रेस यादव और सुरेंद्र यादव के बीच वर्षों से विवाद चला आ रहा है। दो साल पहले हुए एक हमले में सुरेंद्र यादव घायल हुए थे, जबकि उनके भतीजे विकास यादव की मौत हो गई थी। उस मामले में हत्या का आरोप कांग्रेस यादव के परिवार पर लगा था। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी है।