पटना के सिटी सेंट्रल मॉल में ATS की मॉक ड्रिल, आतंकवादी हमले की ब्रीफिंग से मची हलचल

राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंट्रल मॉल में मंगलवार को ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने एक अभ्यासिक मॉक ड्रिल किया। इस मॉक ड्रिल में 6 फर्जी आतंकियों ने मॉल के मुख्य गेट से अत्याधुनिक हथियारों और हैंड ग्रेनेड के साथ एंट्री ली, जिसके बाद मॉल के अंदर 7-8 धमाके और गोलीबारी की गई।गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लोद्दीपुर स्थित सिटी सेंट्रल मॉल में जिस वक्त आतंकवादी मॉल के अंदर घुसे, उस समय....

पटना के सिटी सेंट्रल मॉल में ATS की मॉक ड्रिल, आतंकवादी हमले की ब्रीफिंग से मची हलचल

राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंट्रल मॉल में मंगलवार को ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने एक अभ्यासिक मॉक ड्रिल किया। इस मॉक ड्रिल में 6 फर्जी आतंकियों ने मॉल के मुख्य गेट से अत्याधुनिक हथियारों और हैंड ग्रेनेड के साथ एंट्री ली, जिसके बाद मॉल के अंदर 7-8 धमाके और गोलीबारी की गई।गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लोद्दीपुर स्थित सिटी सेंट्रल मॉल में जिस वक्त आतंकवादी मॉल के अंदर घुसे, उस समय मॉल के अंदर सामान खरीदने के लिए ग्राहक भी पहुंचें थे।  

ग्राहकों में दिखी मिली-जुली प्रतिक्रिया
जब पहला धमाका हुआ, तो मॉल में खरीदारी कर रहे ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मॉल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को बताया कि यह सिर्फ मॉक ड्रिल है। ग्राहकों को समझाने में देरी और प्रॉपर माइकिंग न होने की वजह से कुछ देर तक उलझन और दहशत का माहौल बना रहा।ATS ने मॉल में दाखिल आतंकियों का जवाबी कार्रवाई के तहत गोलीबारी करते हुए उन्हें 'ढेर' किया।मॉक ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, और हाइड्रोलिक रेस्क्यू मशीनें भी मौके पर तैनात थीं।मॉल गार्ड्स को अलर्ट मोड में रखा गया था, जो ग्राहकों को मॉक ज़ोन से दूर रख रहे थे।

इस अभ्यास का उद्देश्य था –
*किसी भी आपात आतंकी स्थिति में सुरक्षा बलों की तत्काल प्रतिक्रिया क्षमता की जांच
*लोगों को जागरूक करना कि इस तरह की स्थितियों में उन्हें कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए
*रेस्क्यू ऑपरेशन की व्यवहारिकता को समझना और सुधार लाना