मोतिहारी में बड़ा सड़क हादसा:, दिल्ली जा रही बस पलटी, कई दर्जन यात्री घायल

बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है।तेज रफ्तार और सुरक्षा मानकों की अनदेखी आए दिन आम लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।  ताज़ा मामला मोतिहारी जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ राजापुर स्थित एनएच-27 पर दिल्ली जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई दर्जन यात्री घायल हो गए हैं।स्थानीय पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।घायलों को इलाज के लिए नजदीकी ....

मोतिहारी में बड़ा सड़क हादसा:, दिल्ली जा रही बस पलटी, कई दर्जन यात्री घायल

बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है।तेज रफ्तार और सुरक्षा मानकों की अनदेखी आए दिन आम लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।  ताज़ा मामला मोतिहारी जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ राजापुर स्थित एनएच-27 पर दिल्ली जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई दर्जन यात्री घायल हो गए हैं।स्थानीय पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

 बस काफी तेज़ रफ्तार में थी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस काफी तेज़ रफ्तार में थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई और यात्रियों के बीच चीख-पुकार गूंज उठी।बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस तेज रफ्तार से जा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से बस सड़क पर ही पलट गई। बस के पलटने से चारों तरफ अफरातफरी मच गई और यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही कोटवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान में जुट गई।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बस में करीब 80 लोग सवार थे। इनमें से ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग थे, जो काम के सिलसिले में दिल्ली जा रहे थे।

कई यात्री फंसे होने की आशंका 
हादसे के बाद बस में कई यात्री फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर काम कर रहे हैं।फिलहाल, राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है ताकि सभी घायलों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। बता दें कि यह दुर्घटना एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की तेज रफ्तार और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।घायल यात्रियों के परिजनों को सूचित करने का प्रयास भी किया जा रहा है। इस हादसे से राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है, जिसे सामान्य करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।