बिहार विधानसभा चुनाव 2025,: जीतनराम मांझी ने NDA से मांगी 20 सीटें, सियासी हलचल तेज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में सीट बंटवारे की चर्चा तेज हो गई है। इसी बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है। मांझी ने कहा, “आम लोगों की भी यही मांग है और मैं भी कहता हूं कि हमारी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए NDA के मन में अगर हमारे लिए सहानुभूति है तो हमें कम से कम 20 सीटें...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में सीट बंटवारे की चर्चा तेज हो गई है। इसी बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है। मांझी ने कहा, “आम लोगों की भी यही मांग है और मैं भी कहता हूं कि हमारी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए NDA के मन में अगर हमारे लिए सहानुभूति है तो हमें कम से कम 20 सीटें मिलनी चाहिए।”
चार सीटों पर जीत मिली थी
गौरतलब है कि 2020 विधानसभा चुनाव में HAM (S) को केवल चार सीटों पर जीत मिली थी।इस बार मांझी मगध क्षेत्र समेत कई इलाकों में अपनी पार्टी की पकड़ बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका यह बयान स्पष्ट संकेत है कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान बढ़ सकती है।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मांझी के इस बयान के बाद बीजेपी और JDU के सामने सीट शेयरिंग को लेकर नई चुनौती खड़ी हो गई है।आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि NDA, मांझी की 20 सीटों की मांग पर कितना गंभीर रुख अपनाता है और इसका चुनावी समीकरण पर क्या असर पड़ता है।