बिहार की धरती... दुख में है डूबी हुई,: तेजस्वी यादव का सरकार पर तीखा हमला,सोशल मीडिया पर कविता के जरिए कसा तंज

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। राजनेता एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। सोशल मीडिया एक-दूसरे पर हमला करने का एक अहम हथियार बना हुआ है । वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है।  तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर एक कविता के माध्यम से बिहार की स्थिति पर चिंता जताई और सरकार पर भ्रष्टाचार...

बिहार की धरती... दुख में है डूबी हुई,: तेजस्वी यादव का सरकार पर तीखा हमला,सोशल मीडिया पर कविता के जरिए कसा तंज

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। राजनेता एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। सोशल मीडिया एक-दूसरे पर हमला करने का एक अहम हथियार बना हुआ है । वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है।  तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर एक कविता के माध्यम से बिहार की स्थिति पर चिंता जताई और सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

‎कविता के ज़रिए कसा तंज:
‎‎तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा  "बिहार की धरती... दुख में है डूबी हुई। गांव की गलियों में अंधेरा। सड़कें टूटीं, धंधा है मंदा, रोजगार का सपना है अंधा।
‎रेलें लेट, किसान परेशान, युवाओं का टूटा है अरमान।"

‎भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
‎उन्होंने आगे कहा कि अब बिहार में एक ही आवाज बदलाव की पुकार सुनाई दे रही है। कविता के जरिए तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि प्रखंड से लेकर थानों में रिश्वतखोरी बढ़ी है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार को संस्थागत प्रश्रय देने का आरोप लगाया।राजद नेता ने राज्य में कथित भ्रष्टाचार के मामलों का ज़िक्र करते हुए कहा कि एक वरीय मंत्री के अधीन विभाग में तैनात एक इंजीनियर के घर से 13 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए।जांच में खुलासा हुआ कि वहीं इंजीनियर 500 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है।‎वहीं एक अन्य अधिकारी ने ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) की रेड से पहले ही 10 करोड़ रुपये के नोट जला दिए, जब टीम आठ घंटे तक घर के बाहर खड़ी रही।

, बिहार में भ्रष्टाचार को संस्थागत प्रश्रय मिल रहा है
तेजस्वी ने कहा, "ये सिर्फ छोटे उदाहरण हैं, बिहार में भ्रष्टाचार को संस्थागत प्रश्रय मिल रहा है।"‎तेजस्वी यादव ने ग्लोबल टेंडरिंग प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए और कहा कि इसमें पारदर्शिता नहीं है, और यह भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। बता दें कि तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ होती जा रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन लगातार अपनी उपलब्धियां गिनवा रहे हैं, वहीं विपक्ष सरकार को विफल और भ्रष्ट बता रहा है।

यह भी पढ़ें---- https://x.com/yadavtejashwi/status/1962848635357655509