विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में 27 हजार नई नौकरियों की घोषणा,मंत्रियों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में 27 हजार नई नौकरियों की घोषणा हुई है। चुनाव के पहले बिहार के युवाओं के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 27 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार 52, सहायक उर्दू ट्रांसलेटर के 3306, कृषि विभाग में 2590 और मद्य निषेध विभाग में 48 पदों पर भर्ती होगी...।

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में 27 हजार नई नौकरियों की घोषणा हुई है। चुनाव के पहले बिहार के युवाओं के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 27 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसमें स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार 52, सहायक उर्दू ट्रांसलेटर के 3306, कृषि विभाग में 2590 और मद्य निषेध विभाग में 48 पदों पर भर्ती होगी।
नेताओं के वेतन में इजाफा
कैबिनेट मीटिंग में बिहार में राज्यमंत्री और उप मंत्री का दर्जा प्राप्त नेताओं के वेतन में इजाफा किया गया है। कैबिनेट की बैठक में सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी की भर्ती की स्वीकृति मिली है। हर 10 पंचायत पर एक सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इनका काम प्रखंडों में स्कूलों का निरीक्षण करना होगा। ये फ्रेश बहाली होगी।
उप-मंत्रियों को 23,500 रुपए आतिथ्य भत्ता मिलता था
बता दें कि सरकार के इस फैसले को रोजगार बढ़ाने और युवाओं को अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। वहीं दुसरी ओर कैबिनेट मीटिंग में बिहार में राज्यमंत्री और उप मंत्री का दर्जा प्राप्त नेताओं के वेतन में इजाफा किया गया है। राज्य मंत्रियों की सैलरी में 36 हजार रुपए और उप-मंत्रियों की सैलरी में 36,500 रुपए का इजाफा किया गया है। राज्य मंत्रियों और उप-मंत्रियों दोनों के लिए यात्रा भत्ता 10 रुपए प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है। अभी 15 रुपए प्रति किलोमीटर था, अब ये 25 रुपए प्रति किलोमीटर हो गया है। उप-मंत्रियों को 23,500 रुपए आतिथ्य भत्ता मिलता था, अब ये बढ़कर 29 हजार रुपए कर दिया गया है।