भागलपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, शराब पार्टी के बाद बदमाशों ने ली जान
![भागलपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, शराब पार्टी के बाद बदमाशों ने ली जान](https://deswanews.com/uploads/images/202501/image_870x_6777b638762e4.jpg)
BHAGALPUR : भागलपुर में अपराधियों के अंदर खाकी का खौफ खत्म होता हुआ दिख रहा है. इसी का नतीजा है कि यह अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और कई आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं और इसको रोक पाने में भागलपुर की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला में एक युवक की बहुत ही बेरहमी से हत्या कर उसके शव को मक्के की खेत में फेंककर हत्यारे फरार हो गए हैं.
यह घटना भागलपुर के नाथनगर थाना के शंकरपुर कारगिल बहियार की है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय राजीव पासवान के रूप में हुई है. घटना के बारे में मृतक के दादा भूषण पासवान बताते हैं कि, मंगलवार के दोपहर राजीव हेलमेट लेकर घर से निकला था. लेकिन रात तक घर नहीं लौटा तो नाथनगर पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में सर्च अभियान चलाया. जहां शंकरपुर कारगिल बहियार से मकई के खेत में युवक का शव बरामद कर लिया. अपराधियों ने राजीव के सिर पर किसी हथियार से वार कर उसकी जान ली है.
वही, घटनास्थल से पुलिस ने हेलमेट और मृतक का चप्पल बरामद किया है. परिजनों ने आशंका जाते हैं कि पहले शराब पार्टी का बहाना कर राजीव को बुलाया और बाद में उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है. वही, मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम पहुंची है और जांच में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU