बिहार में निगरानी विभाग की कार्रवाई, NGO संचालक से रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए मधुबनी के जिला नियोजन पदाधिकारी और डेटा ऑपरेटर
बिहार में भ्रष्टाचार पर निगरानी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में निगरानी विभाग ने मधुबनी जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी और उनके डेटा ऑपरेटर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे निगरानी विभाग की टीम ने बाबूबरही प्रथम के भूपट्टी चौक से जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल चौधरी और उनके डेटा ऑपरेटर राहुल कुमार को घूस लेते रंगे हाथ दबोच...

बिहार में भ्रष्टाचार पर निगरानी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में निगरानी विभाग ने मधुबनी जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी और उनके डेटा ऑपरेटर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे निगरानी विभाग की टीम ने बाबूबरही प्रथम के भूपट्टी चौक से जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल चौधरी और उनके डेटा ऑपरेटर राहुल कुमार को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
रिश्वत की मांग
दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि वे NGO कल्पवृक्ष के संचालक से हर महीने 5,000 रुपए की घूस की मांग कर रहे थे। गुरुवार को भी दोनों ने इसी सिलसिले में पैसे की डील की थी, तभी निगरानी विभाग की टीम ने दबिश देकर उन्हें धर दबोचा।निगरानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान मृणाल चौधरी के पास से 10,000 रुपए और राहुल कुमार के पास से 5,000 रुपए की रिश्वत बरामद की गई। दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर निगरानी मुख्यालय ले जाया गया।
कौन-कौन शामिल
बता दें कि मृणाल चौधरी का घर समस्तीपुर जिले के रोसड़ा या खानपुर में बताया जा रहा है। निगरानी विभाग दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि रिश्वतखोरी का यह सिलसिला कब से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन शामिल है। दरअसल बिहार में हाल के दिनों में निगरानी विभाग की ओर से लगातार छापेमारी और गिरफ्तारियां की जा रही हैं। विभाग का कहना है कि भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि आम लोग सरकारी कामकाज में बिना रिश्वत के सुविधा ले सकें।