आरा में फिल्मी स्टाइल में लुटेरों ने लूट लिया 16 लाख, पुलिस चिल्लाती रही सरेंडर कर दो, लुटेरे हो गए फरार

आरा में फिल्मी स्टाइल में लुटेरों ने लूट लिया 16 लाख, पुलिस चिल्लाती रही सरेंडर कर दो, लुटेरे हो गए फरार

ARA : बिहार के आरा में बुधवार की सुबह पुलिस की परेड देखने को  मिली. आरा  के नवादा थाना में अचानक पुलिस का जमावड़ा हुआ और सभी पुलिसकर्मी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने वहां दिखे. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया की आखिर यहां क्या हुआ है. उसके बाद पुलिस अपने ही अंदाज में अनाउंसमेंट करती हुई दिखी. सरेंडर कर, दो सरेंडर कर दो. तब जाकर पता चला कि, वहां के एक्सिस बैंक में लुटेरे घुसे हुए हैं. पुलिस तकरीबन डेढ़ घंटे तक अनाउंसमेंट करती रही और लुटेरे बैंक के अंदर दहशत फैलते रहे और बंदूक के बल पर 4 मिनट के अंदर 16 लख रुपए लूटकर आसानी से फरार भी हो गए और बाहर पुलिस सरेंडर कर दो चिल्लाती रही.

 

ये लूट की घटना आरा के नवादा थाना के कतीरा मोड़ स्थित ऐक्सिस बैंक की है. जहां बुधवार को हथियार बंद लूटेरे लूटपाट करने की नीयत से घूस गए. सुबह लगभग 11 बजे सात-आठ हथियारबंद अपराधी लूटपाट की नीयत से घुसे जिसके बाद पुलिस ने बैंक को सामने से घेर लिया गोलीबारी की आशंका को देखते हुए. बुलेट प्रूफ जैकेट भी मंगवा लिए लेकिन इसी बीच लुटेरे कैश काउंटर से 16 लाख रुपये लूटकर बैंक में ताला मार पिछले रास्ते से भाग गए.

 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, बैंक खुलते ही तकरीबन सुबह 10:30 बजे अपराधी बैंक में ग्राहक बनकर घुसे और बंदूक के बल पर बैंक के मैनेजर और कर्मचारियों को ले लिया और उनके साथ मारपीट की और उन्हें कैंटीन में बंद कर दिया. वही बैंक के ही एक कर्मचारी ने चलाकी दिखाते हुए. पुलिस को इसकी सूचना दे दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक को चारों तरफ से घेर लिया और अनाउंसमेंट कर अपराधियों को बाहर निकलने को कहा लेकिन अपराधी पहले ही लूट की वारदात को अंजाम देकर बैंक के पीछे वाले रास्ते से भाग गए पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल ही है और पूरे इलाके में नाकाबंदी कर अपनी कार्रवाई कर रही है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU