गुजरात के अरावली जिले में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा टैंकर जलकर खाक
DESK : अभी गुजरात से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां गुजरात के अरावली जिलेके एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरावली जिले में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आज तड़के भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने इतना विकराल रुप ले लिया कि इसमें केमिकल से भरे 60 से ज्यादा टैंकर जलकर खाक हो गए.
हालांकि, फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच और आग बुझाने में जुट गईं है. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU