मुजफ्फरपुर: चलती गाड़ी में आग, ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान, सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम
मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को शहर के संजय सिनेमा पुल के पास एक पिकअप अचानक आग की लपटों में घिर गया। गनीमत रही कि गाड़ी चला रहे रोहित कुमार समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा सके।स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और आसपास के लोग डर के मारे इधर-उधर भागने..............

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को शहर के संजय सिनेमा पुल के पास एक पिकअप अचानक आग की लपटों में घिर गया। गनीमत रही कि गाड़ी चला रहे रोहित कुमार समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा सके।स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और आसपास के लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।
पिकअप पूरी तरह जलकर नष्ट
दमकल की टीम को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पिकअप पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी।बता दें कि पिकअप के मालिक पंकज कुमार सिंह, कन्हौली राजपूत टोला निवासी हैं। रोहित कुमार ने बताया कि वह बेला से पेट्रोल पंप का सामान लेकर बेतिया जा रहा थे। जैसे ही गाड़ी संजय सिनेमा पुल पर चढ़ी, अचानक बोनट से धुआं निकलने लगा। गाड़ी रोकने और बोनट खोलने की कोशिश के दौरान आग तेजी से फैल गई।
सड़क के दोनों ओर लंबा जाम
इस घटना के कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। चांदनी चौक, बैरिया, कांटी रोड और भगवानपुर तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की एक घंटे से अधिक देरी पर नाराजगी जताई। पुलिस ने घटनास्थल पर स्थिति संभाली और ट्रैफिक पुलिस ने जाम हटाने में मदद की।पुलिस ने गाड़ी के मालिक से लिखित बयान लिया है और आगे की जांच जारी है।