बेतिया में महिला MVI की रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल, कहा-फंसाने के उद्देश्य से..., डीएम के आदेश पर FIR दर्ज, निलंबन की सिफारिश
बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले में महिला मोटरयान निरीक्षक (MVI) की रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद दो एमवीआई समेत कई कर्मचारियों व दलालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।वायरल ऑडियो में महिला MVI पूजा कुमारी एक दलाल य.....

बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले में महिला मोटरयान निरीक्षक (MVI) की रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद दो एमवीआई समेत कई कर्मचारियों व दलालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।वायरल ऑडियो में महिला MVI पूजा कुमारी एक दलाल से फोन पर रिश्वत की मांग करती सुनाई दे रही हैं। जांच में आरोपी महिला मोटरयान निरीक्षक ने स्वीकार किया है कि ऑडियो में आवाज उनकी ही है, लेकिन फंसाने के लिए जानबूझ कर यह खेल किया गया है।
मोटरयान निरीक्षक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि पश्चिम चंपारण बेतिया के जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद ने 2 जुलाई 2025 को नगर थाने में फोन पर पैसा मांगने वाले महिला मोटरयान निरीक्षक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन में डीटीओ ललन प्रसाद ने लिखा है कि आरोपी मोटर यान निरीक्षक पूजा कुमारी से जब कार्यालय में पूछा गया तो उन्होंने मौखिक रूप से स्वीकार किया, ऑडियो में आवाज उन्हीं की है। हालांकि उन्होंने कहा कि फंसाने के उद्देश्य से ऑडिय़ो रिकार्ड किया गया है।
डीटीओ ने थानाध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने केस दर्ज करने के लिए दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि वायरल ऑडियो में जिस पुरूष की आवाज है, उसने बताया है कि गाड़ी का ठेकेदार हर महीने 1.20 लाख रू एमवीआई और परिवहन कर्मियों को देता था। डीटीओ ने थानाध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि इसमें एमवीआई पूजा कुमारी का पैसा लेन देन का स्पष्ट प्रमाण है। ऐसे में इनके व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया जाय। बता दें कि डीटीओ के आवेदन के बाद बेतिया के नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ऑडियो की पुष्टि और आरोपी का बयान
जानकारी के लिए बता दें कि वायरल ऑडियो में महिला MVI पूजा कुमारी एक दलाल से फोन पर रिश्वत की मांग करती सुनाई दे रही हैं। बातचीत में महिला मोटरयान निरीक्षक बोलती है, हेलो... दूसरे तरफ से जवाब आता है, हां बोलिए, बोला जाय..मैडम कहती हैं...रामनगर वाला, किसी को नहीं मिला है, एमवीआई को तो नहीं मिला है. ..दो माह का अब तक नहीं मिला है. राजीव जी (दलाल) अब कर नहीं रहे हैं, वो तो बेचारे जेल में हैं। हम दो महीने से वेट कर रहे हैं...अभी तक आया नहीं है.. अब कितना वेट करें..ऐसे नहीं चलेगा. ..आज सुबह 10 बजे तक लास्ट है। वहीं फोन पर दूसरे तरफ वाला शख्स कहता है कि साहेब का नाम क्या है..जवाब आता है, पूजा....मैडम।
वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच
बता दें कि जिला पदाधिकारी बेतिया धर्मेन्द्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी। त्रि-सदस्यीय कमिटि के द्वारा जांच के बाद वायरल ऑडियो में दर्ज अवैध लेन-देन की बात को प्रथम दृष्टया सत्य प्रतिवेदित किया गया। जांच में पूजा कुमारी, मोटरयान निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया एवं डीटीओ कार्यालय के अन्य कर्मियों की संलिप्तता प्रतिवेदित की गई।
कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
इसके बाद जिलाधिकारी ने रिपोर्ट पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, को वायरल ऑडियो एवं जांच दल के प्रतिवेदन में अंकित सभी लोगों के विरूद्ध नाम सहित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया।साथ ही सरकारी पदाधिकारी/कर्मियों के विरूद्ध निलंबन की अनुशंसा के साथ प्रपत्र-क गठित करने का भी आदेश दिया गया है।जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि भ्रष्टाचार संबंधी किसी भी प्रकार की पुष्ट और साक्ष्य आधारित शिकायत मिलने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।