CM नीतीश की क्राइम मीटिंग पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, कहा - मुख्य सचिव, डीजीपी और एडीजी नहीं थे शामिल
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी. उस पर तंज करते हुए, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जोरदार हमला किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिखा कि, कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री हर बार उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करने की सिर्फ औपचारिकता पूरी करते हैं. नीतीश कुमार का इकबाल यह है कि प्रदेश में ऐसी प्रत्येक समीक्षा बैठक के बाद अपराध में और अधिक वृद्धि होती है, क्योंकि अधिकारी और अपराधी भी ऐसी आडंबरपूर्ण बैठकों की असलियत जानते हैं. अधिकारी भी जानते हैं कि जब विपक्ष का दबाव बढ़ता है तो दिखावे के लिए ऐसी बैठक बुला लेते हैं.
इन दोनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर लगातार अपराध के ऊपर सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार में घटने वाली हर घटनाओं की सूची भी समय-समय पर जारी करते हैं. उनका दावा है कि, नीतीश कुमार की सरकार में कानून व्यवस्था पूरे तरीके से ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और सरकार इस मामले में फेल है.
तेजस्वी यादव ने समीक्षा बैठक को लेकर कहा कि, ऐसे बैठक की क्या आवश्यकता है जिस बैठक में राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और एडीजी भी उपस्थित नहीं थे. उन्होंने कहा कि, अधिकारियों की अनुपस्थिति दर्शाती है की विधि व्यवस्था पर मुख्यमंत्री कितने गंभीर हैं?
REPORT - KUMAR DEVANSHU