जमुई दारोगा हत्याकांड : एक आरोपी हिरासत में मुख्य आरोपी फरार, SIT गठित
JAMUI : बिहार में अवैध बालू का खनन काफी जोरों से चलता है और अगर इससे कोई रोकने की कोशिश करता है तो उसको अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है. इस अवैध खनन को रोक पाने में जिला प्रशासन नाकाम साबित होती है. अवैध बालू का कारोबार इतने बड़े स्तर पर होता है की इसमें कोई हाथ भी नहीं लगाना चाहता. इसकी अवैध कमाई का बंदर बांट हर जगह होता है.
अभी जिस तरीके से जमुई के गढ़ी थाना में तैनात दारोगा प्रभात रंजन की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का मामला सामने आया है. ये खबर भी कुछ दिन तक सुर्खियां बनी रहेगी. उसके बाद सब भूल जाएंगे और फिर स्थिति जैसे थी वैसी ही रह जायेगी आपको बता दे, जमुई के गढ़ी थाने में तैनात दारोगा प्रभात रंजन की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस को पहली सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी मिथलेश ठाकुर को नवादा से गिरफ्तार किया है. वहीं, मुख्य आरोपी कृष्ण रविदास की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही दारोगा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
वही, इस मामले में डीएम और एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस बताया कि बालू के अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिले में चार चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां 24 घंटे रोस्टर वाइज दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती होती है. अवैध बालू कारोबार के विरुद्ध जिला प्रशासन की तेज हुई कार्रवाई के कारण ही इस तरह की घटना हुई है. जिला प्रशासन हर चीज पर नजर रख रहा है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही दारोगा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU