राजधानी पटना में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, 13 जिलों में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट

बिहार में पिछले एक सप्ताह से मौसम बदला हुआ है। 19 अप्रैल तक गरज-तड़क के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व तेज हवा चलने की पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं बिहार के 7 जिलों में सोमवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। छपरा, बांका और कैमूर में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। इस दौरान दोनों जिलों में ओले भी गिरे हैं। वहीं, नालंदा...

राजधानी पटना में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, 13 जिलों में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट

बिहार में पिछले एक सप्ताह से मौसम बदला हुआ है। 19 अप्रैल तक गरज-तड़क के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा व तेज हवा चलने की पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं बिहार के 7 जिलों में सोमवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। छपरा, बांका और कैमूर में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। इस दौरान दोनों जिलों में ओले भी गिरे हैं। वहीं, नालंदा, लखीसराय और जमुई में आंधी के साथ तेज बारिश हुई। इसके साथ ही राजधानी पटना में पिछले आधे घंटे से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।

आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 13 जिलों में अगले 2 से 3 घंटे में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और बेगूसराय जिले को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश और ओला गिरने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के 14 जिलों में आज आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट है। मौसम विभाग ने लोगों से अगले 24 घंटे सतर्क रहने की अपील की है। वहीं पिछले 24 घंटे में नालंदा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 44.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।